kiara advani priorities her personal life over film don 3 after pregnancy प्रेग्नेंसी की वजह से कियारा अडवाणी के हाथ से निकली डॉन 3? मेकर्स कर रहे हैं नई हीरोइन की तलाश, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkiara advani priorities her personal life over film don 3 after pregnancy

प्रेग्नेंसी की वजह से कियारा अडवाणी के हाथ से निकली डॉन 3? मेकर्स कर रहे हैं नई हीरोइन की तलाश

कियारा अडवाणी ने हाल में अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था जिसके बाद उनके डॉन 3 से बाहर होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेकर्स इस फिल्म के लिए नई हीरोइन की तलाश कर रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
प्रेग्नेंसी की वजह से कियारा अडवाणी के हाथ से निकली डॉन 3? मेकर्स कर रहे हैं नई हीरोइन की तलाश

कियारा अडवाणी ने अपने करियर के सबसे खास समय पर प्रेग्नेंसी का एलान कर फैंस को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपना परिवार शुरू करने जा रही हैं। ऐसे में उनकी बड़ी फिल्में अधर में अटक गई हैं। कियारा के पास फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म डॉन 3 थीं। लेकिन अब रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस इस मेगा बजट फिल्म से उपर अपनी निजी जिंदगी को रखेंगी। ऐसे में डॉन 3 के मेकर्स ने नई हीरोइन को तलाश शुरू कर दी है।

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो कियारा अडवाणी प्रेग्नेंसी के एलान के बाद अपनी निजी जिंदगी को प्राथमिकता दे रही हैं। प्रेग्नेंसी के शुरुआती समय में एक्ट्रेस फिल्म वॉर 2 और टॉक्सिक की शूटिंग खत्म कर अपना वर्क कमिटमेंट पूरा करेंगी। फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 जिसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होने की खबर है, को छोड़ कर अपनी निजी जिंदगी को प्राथमिकता देंगी। ऐसे में मेकर्स ने डॉन 3 के लिए नई हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है। ये फैसला कियारा और मेकर्स के बीच आपसी सहमति से लिया गया है। इसके अलावा खबरें थीं कि एक्ट्रेस शक्ति शालिनी और धूम 4 में नजर आने वाली थीं। लेकिन प्रेग्नेंसी के एलान के बाद इन फिल्मों पर भी असर देखा जा सकता है।

बता दें, कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने लंबे चले अफेयर के बाद साल 2023 में शादी कर ली थी। शादी के करीब दो साल बाद ये जोड़ी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही है। दोनों ने एक खूबसूरत पोस्ट के साथ नन्हें मेहमान के आने की खबर अपने फैंस के साथ शेयर की थी। कियारा अपनी फिल्मों की शूटिंग खत्म कर एक लंबे ब्रेक पर जा सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।