L2 Empuraan Box Office Collection Day 2 Mohan Lal Movie Business Falls on Second Day Empuraan Day 2: दूसरे ही दिन औंधे मुंह गिरी फिल्म, कमाई में दिखी 45% की बड़ी गिरावट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडL2 Empuraan Box Office Collection Day 2 Mohan Lal Movie Business Falls on Second Day

Empuraan Day 2: दूसरे ही दिन औंधे मुंह गिरी फिल्म, कमाई में दिखी 45% की बड़ी गिरावट

  • L2 Empuraan Box Office Day 2: कभी-कभार बहुत बड़े बजट वाली वो फिल्में भी फैंस को निराश कर जाती हैं, जिनसे दर्शकों को काफी उम्मीदें होती हैं। कुछ ऐसा ही होता एल2 एम्पुरान के साथ भी नजर आ रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 06:45 AM
share Share
Follow Us on
Empuraan Day 2: दूसरे ही दिन औंधे मुंह गिरी फिल्म, कमाई में दिखी 45% की बड़ी गिरावट

साउथ के सुपरस्टार एक्टर मोहनलाल की फिल्म 'एल2 - एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हुई और ओपनिंग डे पर ही इसने 21 करोड़ 50 लाख रुपये का धांसू बिजनेस किया। लेकिन दूसरे ही दिन इसकी कमाई का ग्राफ नीचे आ गया और फिल्म के बिजनेस में 45% की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का शनिवार का बिजनेस 11 करोड़ 75 लाख रुपये रहा। फिल्म का अभी तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 33 करोड़ 25 लाख रुपये हुआ है।

हाई रेटिंग के बावजूद नहीं हुई कमाई

फिल्म को IMDb पर 6.4 की रेटिंग मिली है और अब देखना यह है कि भारी-भरकम बजट और बड़ी स्टार कास्ट के साथ बनाई गई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या वीकेंड में रिकवर कर पाएगी या नहीं। मोहलाल स्टारर यह फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'लुसिफर' का प्रीक्वल है जिसका फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। लेकिन दूसरे ही दिन कमाई में आया इतना बड़ा फॉल ट्रेड विशेषज्ञों की बात को गलत साबित करता नजर आ रहा है।

तो गलत साबित हो गए ट्रेड विशेषज्ञ?

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर श्योर शॉट हिट बताया जा रहा था। दावे यहां तक कर दिए गए थे कि फिल्म रिलीज के पहले ही अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में आ जाएगी। फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज किया गया था जिसमें जबरदस्त एक्शन दिखाई पड़ा और साथ ही साथ काफी हाई स्केल सीन्स भी देखने को मिले। लेकिन शायद यह फिल्म दर्शकों को 'लुसिफर' जितनी पसंद नहीं आई है। स्टार कास्ट की बात करें तो मोहनलाल के अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और टोविनो थॉमस ने अहम किरदार निभाए हैं।

पांच भाषाओं में रिलीज हुई है 'एम्पुरान'

बता दें कि फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है। जहां इसे सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मलयालम वर्जन से मिल रहा है, वहीं इसके अलावा इसे तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।