पाकिस्तानी कलाकारों की तारीफ कर ट्रोल हुईं मुमताज, जानें फवाद खान के लिए क्या बोलीं
- मुमताज पाकिस्तान में अपनी खातिरदारी से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि वहां के कलाकारों को यहां मौका मिलना चाहिए। इस बात पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है।

मुमताज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पाकिस्तानी एक्टर्स और सिंगर्स के साथ रील्स और तस्वीरें साझा की थीं। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है कि वहां कि सिलेब्स ने मुमताज की किस कदर मेहमाननवाजी की। मुमताज ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों पर से बैन हटना चाहिए। मुमताज ने बताया कि फवाद खान ने वहां उनके लिए पूरा रेस्ट्रॉन्ट रिजर्व किया था। उन्होंने पड़ोसी देश के लोगों की खूब तारीफ की।
पाकिस्तान में मिला प्यार
मुमताज बीते दिनों अपनी बहन मल्लिका के साथ पाकिस्तान गई थीं। वहां की झलकियां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं। जूम से बातचीत में मुमताज ने बताया कि फवाद खान ने उनके लिए पूरा रेस्ट्रॉन्ट बुक किया था। इतना ही नहीं राहत फतेह अली खान की तबीयत खराब थी फिर भी उन्होंने मुमताज के लिए गाना गाया। मुमताज बोलीं, मैं जहां भी गई लोगों ने मुझे और मेरी बहन को खूब प्यार और गिफ्ट्स दिए। एक कलाकार इससे ज्यादा और क्या चाहता है। लोगों को मेरी सारी फिल्में और सारे गाने पता थे।
लोगों ने मुमताज को किया ट्रोल
मुमताज बोलीं, उन्हें यहां आने और काम करने की अनुमति होनी चाहिए। वे लोग टैलेंटेड हैं। ऐसा नहीं है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में लोगों का अकाल है लेकिन उन्हें भी मौका मिलना चाहिए। मुमताज के इस कमेंट पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। फवाद खान वाले पोस्ट पर एक शख्स ने लिखा है, मुमताज बैन हटाने की मांग कर रही हैं, आपको खुद पाकिस्तान चले जाना चाहिए। आपको ऐसी सलाह देने पर शरम आनी चाहिए जबकि उनके एक्टर से लेकर क्रिकेटर तक भारतीय प्रतिभाओं को पब्लिक प्लैटफॉर्म्स पर बेइज्जत करते हैं। एक ने लिखा है, हिंदुस्तान का खाकर ये हिंदुस्तान पर अटैक करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।