OTT Film Pill Actor Riteish Deshmukh Said No one can replace Salman Khan from bigg boss host chair abhishek Kumar बिग बॉस में सलमान खान को रिप्लेस किए जाने पर रितेश देशमुख बोले- ये तो मैं जानता हूं और ये आप भी जान लो कि…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOTT Film Pill Actor Riteish Deshmukh Said No one can replace Salman Khan from bigg boss host chair abhishek Kumar

बिग बॉस में सलमान खान को रिप्लेस किए जाने पर रितेश देशमुख बोले- ये तो मैं जानता हूं और ये आप भी जान लो कि…

  • Bigg Boss: बिग बॉस के फैन और एक्टर रितेश देशमुख ने इंटरव्यू में कहा कि बिग बॉस में सलमान खान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 July 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on
बिग बॉस में सलमान खान को रिप्लेस किए जाने पर रितेश देशमुख बोले- ये तो मैं जानता हूं और ये आप भी जान लो कि…

रितेश देशमुख की फिल्म ‘पिल’12 जुलाई के दिन जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में रितेश अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान रितेश ने सलमान खान और बिग बॉस पर बात की। दरअसल, रितेश ने हाल ही में ‘बिग बॉस मराठी’ के होस्ट महेश मांजरेकर को रिप्लेस किया है। अब वह जल्द ही ‘बिग बॉस मराठी-5’ को होस्ट करते दिखाई देंगे। आइए जानते हैं कि रितेश ने सलमान खान के रिप्लेसमेंट पर क्या कहा।

सलमान खान के बारे में क्या बोले रितेश देशमुख?

सिद्धार्थ कनन ने इंटरव्यू के दौरान रितेश से पूछा कि क्या उनके मन में एक दिन सलमान खान को रिप्लेस कर ‘बिग बॉस हिंदी’ होस्ट करने का सपना है? इस पर रितेश ने कहा, ‘ये तो मैं जानता हूं और ये आप भी जान लो…कि सलमान खान को बिग बॉस में कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। सलमान भाई एकलौते हैं। वो आईकॉनिक हैं।’

अभिषेक कुमार के सपोर्ट में क्यों आए थे रितेश देशमुख?

बता दें, बिग बॉस 17 के समय जब समर्थ जुरेल और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय मिलकर अभिषेक कुमार की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ा रहे थे तब रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी कठोर निंदा की थी। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान उनके इस पोस्ट की तारीफ की गई। रितेश ने कहा, ‘मुझे बिग बॉस देखना पंसद है। ये एक ऐसा फॉर्मेट है जिसे मैं एंजॉय करता हूं। मैं हर चीज पर कमेंट नहीं करता हूं, लेकिन वो ऐसी चीज थी जिसपर कमेंट करना जरूरी था।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।