परेश रावल का दावा, बॉलीवुड वाले विदेशी फिल्मों से करते थे चोरी, कहा- हम उनका माल उठाते थे
परेश रावल कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब एक्टर ने बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बात की है और बताया कि हिंदी फिल्में चोरी की हुई होती हैं।

बॉलीवुड में रिमेक फिल्में बनती रही हैं। हॉलीवुड से लेकर अन्य फिल्मों का रिमेक बन चुका है। अब इस सब्जेक्ट पर एक्टर परेश रावल ने खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि किस तरह से अमेरिकी स्टूडियोज के भारत में ऑफिस खोलने पर प्रॉड्यूसर्स को घाटा उठाना पड़ा है। एक्टर ने फिल्मों के रिमेक पर दावा किया कि पहले तो हम लोग सिर्फ अच्छे चोर थे। विदेशी फिल्मों की चोरी ही करते थे।
क्या करते हैं डायरेक्टर
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में परेश रावल ने बताया, 'मैंने खुद इसका एक्सपीरियंस किया है। अगर आप डायरेक्टर के पास जाते हैं और कहते हैं कि फिल्म बनाना चाहते हैं तो वह आपको एक पुरानी कैसेट थमा देंगे, जिस पर धूल जमी होगी। वे कहते हैं कि ये देख ले, फिर बाद में इसमें एक और मिक्स करेंगे।'
चोरी का माल उठाते
एक्टर ने आगे कहा, 'यह तो वाकई में अच्छी बात थी कि उनके ऑफिस यहां आए और हमारी स्टोरीज बाहर आईं, नहीं तो हम तो चोरी का माल ही उठाते थे। हम लोग सिर्फ अच्छे चोर थे। हम लोग बस विदेशी फिल्मों की चोरी करते थे। उनके ऑफिस यहां खुले और फिर हमें उनकी फिल्मों के लिए पैसे देने पड़े। इसके बाद लोगों ने सोचा कि यह करना सही नहीं है, क्योंकि इस तरह तो प्रॉफिट नहीं कमा पाएंगे।'
इंटरव्यू में परेश रावल ने आगे कहा कि तब पता चला इन उल्लुओं को कि हमारी कहानियां कितनी ताकतवर हैं। स्टोरीज काफी स्ट्रॉन्ग, ड्रैमेटिक, नई और इनोवेटिव हैं। पहले तो सिर्फ चोरी का काम होता था। उस समय तो सुस्ती और मानसिक दिवालियापन ही था सिर्फ। जब वे कड़ी मेहनत करने लगे तब नतीजे सामने आए। वहां क्यों जाना। एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार और तब्बू के साथ प्रियदर्शन की फिल्म भूत बंगला में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल दो अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इतना ही नहीं, परेश रावल हेरा फेरी 3 में भी नजर आने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।