पूजा हेगड़े ने नेगेटिव PR पर किया खुलासा, कहा-मेरे बारे में बुरे मीम्स बनाने वालो को दिए जा रहे थे पैसे
- पूजा हेगड़े ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में नेगेटिव PR को लेकर खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए लोग मोटा पैसा खर्च कर रहे हैं। मेरे बारे में भी बुरे मीम्स बनाने वाले सोशल मीडिया पेजेज को दिए जा रहे थे पैसे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस सलमान खान, शाहिद कपूर, प्रभास जैसे एक्टर्स के साथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल में पूजा ने एक इंटरव्यू में नेगेटिव PR गेम पर खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लोग किसी दूसरे को नीचा दिखाने के लिए लाखों रूपए खर्च कर रहे हैं।एक्ट्रेस ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि उनके लिए ये नेगेटिव PR का गेम एक झटका था। ये सब उनके साथ भी हुआ है।
पूजा हेगड़े ने हाल में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में नेगेटिव PR पर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि वो खुद कई बार ट्रोल हुई हैं। उनकी तस्वीरों के मीम बनाए गए हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “कई बार(ट्रोल हुई हैं), और मेरे लिए, यह एक झटका था। एक चीज जिसमें मैं वाअसल में खराब हूं, वह है PR करना। मुझे याद है कि एक समय था जब मुझे लगातार मीम, सोशल मीडिया पेजों पर ट्रोल किया जा रहा था और मैं सोचती थी, वो लगातार मेरे बारे में नेगेटिव बातें क्यों कर रहे हैं? यह टारगेटेड लग रहा था। लोग दूसरे लोगों को नीचा दिखाने के लिए बहुत पैसा खर्च कर रहे हैं।”
पूजा ने आगे बताया कि नेगेटिव PR से उन्हें और उनके परिवार पर बुरा असर पड़ा। एक्ट्रेस ने कहा, "जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैं और मेरे माता-पिता बहुत परेशान हुए। लेकिन मैंने इसे एक तारीफ के तौर पर भी लिया, क्योंकि अगर कोई आपको नीचे गिराने की जरूरत महसूस करता है, तो इसका मतलब है कि आप उनसे ऊपर हैं। मैं अपने माता-पिता को भरोसा दिलाती रही कि सब ठीक है। लेकिन एक समय के बाद यह बहुत ज्यादा हो गया। मुझे पता चला कि लोग मुझे ट्रोल करने के लिए लाखों खर्च कर रहे थे।"
पूजा ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी टीम से ऐसे सोशल मीडिया पेजेज से बात करने को कहा जो उनके बारे में नेगेटिव मीम बना रहे थे। इसके बाद एक्ट्रेस को जो पता चला उससे वो हैरान हो गईं। पूजा की टीम को ऐसे पेजेज चलाने वालों की तरफ से बताया गया कि उन्हें इसके लिए किसी से पैसे मिल रहे हैं। अगर वो ये सब रोकना चाहती हैं या उन्हें वापस ट्रोल करना चाहती हैं तो इसके लिए उन्हें पैसे देने होंगे। एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि उन्हें नहीं पता कि वो किस वजह से ट्रोल हो रही हैं कभी कभी उनके पोस्ट पर एक अजीब से कमेंट होता है। जब प्रोफाइल चेक की जाती है तो कोई डिस्प्ले पिक्चर या पोस्ट नहीं। ये सब पैसे दे कर क्रिएट किए गए सोशल मीडिया अकाउंट होते हैं।pooja hegde
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।