Saif Ali Khan Records Statement Bandra Police Kareena Kapoor and I were in Bedroom when heard screaming know details 'मैं और करीना बेडरूम में थे, जेह के कमरे से आईं चीखें', सैफ ने बताई हमले वाली रात की कहानी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan Records Statement Bandra Police Kareena Kapoor and I were in Bedroom when heard screaming know details

'मैं और करीना बेडरूम में थे, जेह के कमरे से आईं चीखें', सैफ ने बताई हमले वाली रात की कहानी

  • बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने बांद्रा पुलिस को अपना बयान दर्ज करवा दिया है। उन्होंने बयान में बताया है कि 16 जनवरी (जिस रात उनपर हमला हुआ था) को क्या हुआ था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
'मैं और करीना बेडरूम में थे, जेह के कमरे से आईं चीखें', सैफ ने बताई हमले वाली रात की कहानी

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को चाकू से हमला हुआ था। ये हमला तब हुआ जब एक शख्स चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर पहुंचा था। हमले के बाद सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब सैफ अली खान अस्पताल से बाहर आ चुके हैं और उन्होंने बांद्रा पुलिस को अपना बयान दर्ज करवा दिया है। बयान में सैफ ने 16 जनवरी के घटनाक्रम के बारे में बताया। 

हमले के वक्त कहां थीं करीना कपूर?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान ने पुलिस को बताया वो और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वें फ्लोर पर अपने बेडरूम में थे जब उन्होंने अपनी हाउस हेल्प (घर में काम करने वाली) एलियामा फिलिप की चिल्लाने की आवाज सुनी। चिल्लाने की आवाज सुनते है सैफ जहांगीर (जेह) के कमरे की ओर भागे जहां फिलिप भी सोती हैं। वहां, सैफ ने अनजान शख्स को देखा।   

सैफ ने बताया उस रात क्या हुआ था?

सैफ ने बताया कि जेह रो रहे थे और जब सैफ ने अनजान शख्स को रोकने की कोशिश की तो उसने सैफ पर हमला कर दिया। हमलावर ने सैफ की पीठ, गर्दन और बाजू पर कई बार हमला किया। घायल होने के बाद भी सैफ अली खान किसी तरह हमलावर को पीछे धक्का दिया और हाउस हेल्प जेह को लेकर बाहर भागीं। इसके बाद सैफ भी कमरे से बाहर आए और हमलावर को कमरे में बंद कर दिया। 

हमलावर ने की थी 1 करोड़ रुपये की डिमांड

फिलिप ने बाद में सैफ अली को बताया कि उन्होंने हमलावर को जेह के रूम में देखा और उसने (हमलावर) 1 करोड़ रुपये की मांग की। बता दें, सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दें, सैफ अली खान जख्मी हालत में ऑटो में बैठकर खुद अस्पताल पहुंचे थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।