सिकंदर की आलोचनाओं के बीच शिवसेना लीडर ने किया सलमान खान को सपोर्ट, कहा- 'भाई...भाई हैं'
- सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा पा रही है। इस बीच सलमान खान को शिवसेना लीडर का सपोर्ट मिला है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फैंस को उम्मीद थी कि सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। हालांकि, फिल्म ऐसा कर पाने में असफल रही है। सलमान खान की सिकंदर की जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच शिवसेना लीडर और सलमान खान के दोस्त ने उनके लिए एक पोस्ट लिखा है। उनका कहना है कि सलमान खान किसी भी युग से बड़े हैं।
शिवसेना लीडर ने क्या किया पोस्ट
शिवसेना (शिंदे गुट) युवासेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनल ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर सलमान खान के लिए पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा- वो किसी भी युग…या फेज से बड़े हैं…क्योंकि वो रियल हैं। भगवान की दया से लोगों का बेस्ट नंबर बस औसत है…भाई…भाई हैं…फैंडम लोगों से होता है…और लोग भाई के साथ हैं…प्यार से बढ़कर और कोई पी नहीं होता है। असल को कोई नकल की जरूरत नहीं…भगवान महान है।"
राहुल के पोस्ट पर क्या बोले सलमान के फैंस
राहुल कनल का ये पोस्ट सलमान खान की आलोचनाओं के बीच आया है। राहुल के पोस्ट पर एक यूजर मे कमेंट किया कि सलमान भाई को बोलो उनके फैंस चाहते हैं कि वो बड़े और सफल डायरेक्टर्स के साथ काम करें। हम फैंस और भाई खुद भी कुछ बेहतर डिजर्व करते हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- सच बोलूं तो उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए। उनका इस तरह की फिल्में करना उनके स्टारडम को कम कर रहा है। वहीं, एक ने लिखा- सलमान अपने फैंस की सुनिए।
सलमान खान की सिकंदर की बात करें तो उनकी ये फिल्म आमिर खान की गजनी डायरेक्ट करने वाले एआर मुरुगादास ने डायरेक्ट की है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई हैं। फिल्म में सलमान खान का एक्शन भी फैंस को खुश करने में नाकाम रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।