Srikanth Box Office Collection Day 8 Rajkummar Rao Jyothika Alaya F Movie Friday Collection Srikanth Box Office Day 8: वीकेंड पर टिकी लोगों के नजरें, जानें- आठ दिनों में कैसा रहा 'श्रीकांत' बिजनेस, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSrikanth Box Office Collection Day 8 Rajkummar Rao Jyothika Alaya F Movie Friday Collection

Srikanth Box Office Day 8: वीकेंड पर टिकी लोगों के नजरें, जानें- आठ दिनों में कैसा रहा 'श्रीकांत' बिजनेस

  • राजकुमार राव के साथ फिल्म 'श्रीकांत' में साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका और अलाया एफ अहम किरदार में हैं। 'श्रीकांत' के बाद अब राजकुमार जल्द ही जान्हवी कपूर के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आने वाले हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 09:07 AM
share Share
Follow Us on
Srikanth Box Office Day 8: वीकेंड पर टिकी लोगों के नजरें, जानें- आठ दिनों में कैसा रहा 'श्रीकांत' बिजनेस

Srikanth Box Office Collection Day 8: राजकुमार राव बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं। वो हमेशा ही पर्दे पर कुछ अलग करने की चाह में रहते हैं, ताकि अपने दर्शकों को एक नया पन दे सकें। राजकुमार राव ने कुछ ऐसा ही अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'श्रीकांत' में किया। निर्देशक तुषार हसनंदानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'श्रीकांत' इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जो जन्म से नेत्रहीन हैं। 'श्रीकांत' 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को रिलीज हुए आज आठ दिन हो गए हैं। ऐसे में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की है। इसी बीच अब फिल्म के शुक्रवार के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। आइए  जानते हैं कि अभी तक राजकुमार की मूवी ने कितना नोट छापा है?

वीकेंड पर टिकी लोगों की नजरें

राजकुमार राव की मूवी 'श्रीकांत' में दिखाया गया है कि कैसे नेत्रहीन होने की वजह से उन्हें जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और वो मुकाम हासिल किया, जिसे पाने के लिए लोग सिर्फ सोचते हैं। मूवी में राजकुमार के साथ ज्योतिका की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। इस इंस्पायरिंग मूवी ने ओपनिंग डे पर 2.25 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, अब इसके आठवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी ने शुक्रवार को अभी तक 1.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 19.20 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ों के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।  

डे वाइज देखें 'श्रीकांत' का कलेक्शन

डे 1- 2.25 करोड़ रुपये

डे 2- 4.2 करोड़ रुपये

डे-3- 5.25 करोड़ रुपये

डे 4- 1.65 करोड़ रुपये

डे 5- 1.6 करोड़ रुपये

डे 6- 1.5 करोड़ रुपये

डे 7- 1.4 करोड़ रुपये

डे 8-  1.35 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)

कुल कमाई- 19.20 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।