उर्वशी रौतेला का पेरिस लुक सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स बोले-फैशन डिजास्टर
- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस ने पेरिस के एक इवेंट से अपना लुक शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस के आउटफिट को देखकर यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने उर्वशी को उर्फी से बेहतर बताया तो किसी ने डिजास्टर।

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपने फैशन के कारण और नए लुक की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस पेरिस फैशन वीक के एक इवेंट में शामिल हुई थीं। इस मौके पर एक्ट्रेस जो आउटफिट पहन कर पहुंची थीं अब सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा हो रही है। एक्ट्रेस के इस लुक की कुछ यूजर्स ने तारीफ की तो कुछ इसे डिजास्टर बता रहे हैं।
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ब्लैक और येलो थीम वाले गाउन में नजर आ रही हैं। यह गाउन ब्लैक बेस फैब्रिक पर बड़े-बड़े थ्री-डी फ्लोरल डिजाइन से सजाया गया था। इसके साथ ही, उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और एक क्राउन पहना था, जो उनके पूरे लुक को रॉयल टच दे रहा था। हाई पोनीटेल और बोल्ड आई-मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, “Paris, always a good idea”।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके इस अतरंगी लुक पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरत उर्वशी’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उर्फी जावेद के कपड़े इससे बेहतर हैं,’ एक यूजर ने लिखा, ‘यह फैशन है या ऑप्टिकल इल्यूजन? मेरा दिमाग अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रहा है’, एक यूजर ने इसे ‘फैशन डिजास्टर’ बताया तो किसी ने ‘गार्डन लुक’।
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला हाल ही में तेलुगु एक्शन-ड्रामा फिल्म 'डाकू महाराज' में नजर आई थीं। इसके अलावा, वह कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।