When Kiara Advani Reveals which qualities of Kareena She wants in her babies कियारा को बच्चे में चाहिए करीना की ये क्वालिटीज, बताया था लड़का चाहिए या लड़की, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Kiara Advani Reveals which qualities of Kareena She wants in her babies

कियारा को बच्चे में चाहिए करीना की ये क्वालिटीज, बताया था लड़का चाहिए या लड़की

  • जल्द ही मां बनने जा रहीं कियारा आडवाणी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने बच्चों में करीना कपूर खान की कौन सी क्वालिटीज चाहती हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें लड़का चाहिए या लड़की।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
कियारा को बच्चे में चाहिए करीना की ये क्वालिटीज, बताया था लड़का चाहिए या लड़की

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही मां बनने वाली हैं। इंडस्ट्री के पावर कपल सिद्धार्थ-कियारा की खुशियों में चार चांद लगने वाले हैं, क्योंकि उनके घर में जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है जो कि उनके परिवार को कम्प्लीट कर देगा। कियारा की प्रेग्नेंसी की खबर इंटरनेट पर आग की तरफ फैल गई और अब फैंस इस बारे में और ज्यादा जानने के लिए बेताब हैं। कियारा आडवाणी के फैंस अपनी चहेती एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे हैं और इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

जब कियारा आडवाणी ने बताया था 2 बच्चे चाहिए

वीडियो में कियारा आडवाणी बच्चों को लेकर बात कर रही हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म 'गुड न्यूज' का प्रमोशन करने के दौरान बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में बताया था कि वो 2 स्वस्थ बच्चे चाहती हैं। कियारा से जब पूछा गया कि अगर उन्हें ट्विन्स हुए तो वह क्या चाहेंगी कि ये दोनों लड़के हों या फिर लड़कियां? सवाल के जवाब में कियारा आडवाणी ने कहा, "मैं बस दो स्वस्थ बच्चे चाहूंगी जो ऊपर वाला मुझे दे सकता है।" जब करीना ने इस मामले में कियारा की टांग खींची तो एक्ट्रेस ने कहा कि वह एक बेटी और एक बेटा चाहती हैं।

करीना कपूर खान की कौन सी क्वालिटीज चाहिए?

बातचीत यहीं पर खत्म नहीं हुई। जब कियारा आडवाणी से पूछा गया कि वह करीना कपूर खान की कौन सी क्वालिटीज अपने बच्चों में चाहेंगी? तो एक्टर ने कहा, "उनका कॉन्फिडेंस, उनके हाव-भाव और उनकी आभा। असल में उनकी सभी क्वालिटीज। उन्हें 10 में से 10 नंबर दिए जा सकते हैं।" बात करें कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी तो कपल ने एक जॉइंट पोस्ट करके लोगों को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, "यह हमारे जीवन का अभी तक का सबसे महान तोहफा है। जो हमें जल्द ही मिलने वाला है।"

वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं कियारा आडवाणी?

आलिया भट्ट, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा और नेहा धूपिया समेत बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस को करोड़ों फैंस ने भी उन्हें इंस्टाग्राम पर बेस्ट विशेज दी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'वॉर-2' में नजर आएंगी। फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था और इसके दूसरे पार्ट का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।