कबड्डी लीग में तमिल लायंस ने मराठी को 41-38 से हराया
गुरुग्राम विश्वविद्यालय में चल रही ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग के पांचवे दिन तमिल लायंस ने मराठी वल्चर को 41-38 से हराया। तमिल लायंस ने 23 रेड पॉइंट और तीन सुपर टैकल के साथ जीत दर्ज की। इसके...

गुरुग्राम। सेक्टर-51 के गुरुग्राम विश्वविद्यालय में चल रहे ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग के पांचवें दिन पुरुष टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। मंगलवार को तमिल लायंस ने मराठी वल्चर को 41-38 से हराया। 23 रेड पॉइंट और तीन सुपर टैकल के साथ तमिल लायंस ने दबाव में भी अपनी दृढ़ता दिखाई। मराठी वल्चर ने 20 रेड पॉइंट और चार ऑल-आउट के साथ कड़ी टक्कर दी। लेकिन तमिल के मजबूत डिफेंस ने निर्णायक क्षणों में रोमांचक तीन अंकों की जीत सुनिश्चित की। देर शाम दूसरा मुकाबला तेलुगु पैंथर्स का सामना भोजपुरी लियोपार्ड्स टीम के बीच हुआ। तीसरा मुकाबले में हरियाणवी शार्क्स का सामना पंजाबी टाइगर्स से हुआ। बुधवार को महिला वर्ग में तमिल शेरनी का मुकाबला शाम 6:00 बजे तेलुगु चीता से होगा। उसके बाद शाम 7:00 बजे मराठी फाल्कन्स बनाम भोजपुरी लियोपार्डेस और दिन के अंतिम मैच में पंजाबी टाइग्रेस बनाम हरियाणवी ईगल्स का मुकाबला होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।