Bikers Assault Car Passengers in Tadda Raipur Police Arrest One Suspect कार सवारों से बदमाशों ने किया लूट का प्रयास, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsBikers Assault Car Passengers in Tadda Raipur Police Arrest One Suspect

कार सवारों से बदमाशों ने किया लूट का प्रयास

Kannauj News - छिबरामऊ के टड़ा रायपुर गांव में बाइक सवार युवकों ने कार सवारों पर हमला किया और लूटपाट का प्रयास किया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार किया, जबकि दो भाग गए। मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 22 April 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
कार सवारों से बदमाशों ने किया लूट का प्रयास

छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत टड़ा रायपुर गांव के पास बाइक सवार युवकों ने कार सवारों से गाली गलौज कर मारपीट कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट का प्रयास भी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक हमलावर को हिरासत में ले लिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

नादेमऊ चौकी क्षेत्र के नगला तेज गांव निवासी पुष्पेंद्र कुमार पुत्र अंग्रेज बहादुर सिंह गांव के उपेंद्र कुमार पुत्र जुग्गी लाल के साथ कार से सोमवार की रात नोएडा से वापस गांव लौट रहा था। जैसे ही थाना क्षेत्र के टढ़ा रायपुर गांव में नरहा के पास पहुंचे तभी बाइक से आए तीन युवकों ने गाली गलौज करते हुए कार को रोक लिया। कार रुकते ही युवकों ने कार सवार लोगों से लूटपाट का प्रयास करने लगे। जब कार सवारों ने लूटपाट का विरोध किया तो उन लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर गुल सुन आसपास के लोगों को आता देख दो हमलावर बाइक लेकर भाग निकले। वहीं ग्रामीणों ने घेरा बंदी करते हुए एक हमलावर को पकड़ लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चौकी व डायल 112 पुलिस ने एक हमलावर को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। कार सवार पुष्पेंद्र सिंह ने चौकी पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि लूट की बात निराधार है। नशे की हालत में दोनों पक्षों के बीच मारपीट का मामला था। इस मामले में एक के खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।