रुपये मांगने को लेकर चर्चा में आए वार्ड ब्वॉय पर होगी कार्रवाई
Siddhart-nagar News - हिन्दुस्तान असर र्चा में शीर्षक से प्रकाशित खबर का लिया संज्ञान सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में पैथोलॉजी फर्जीवाड़े में सी

सिद्धार्थनगर, हिटी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में पैथोलॉजी फर्जीवाड़े में सीएमओ के यहां संबद्ध वार्ड ब्वॉय चर्चा में शीर्षक से 22 अप्रैल के अंक में प्रकाशित खबर का डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने संज्ञान लिया है। यह वार्ड ब्वॉय पंजीकरण के नाम पर रुपये मांगने को लेकर चर्चा में आया है। इस पर एक्शन की तैयारी है।
दरअसल, जनपद में नैदानिक स्थापना (निजी अस्पताल) के तत्कालीन नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्त व पटल सहायक संजय कुमार वर्मा ने कूटरचित दस्तावेज पर आधा दर्जन पैथोलॉजी का पंजीकरण किया गया। यह पंजीकरण प्रबंधकों की मिलीभगत से किया गया है। मामले की हुई जांच में नोडल अधिकारी व पटल सहायक दोषी मिले हैं। इस मामले पर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में सिलसिलेवार प्रकाशित खबर का संज्ञान लेकर दोनों को कार्यक्रम से कार्यमुक्त कर दिया गया है। शिकायतकर्ता ने उस्का बाजार क्षेत्र के सेमरना पीएचसी पर तैनात संबद्ध नैदानिक स्थापना में वार्ड ब्वॉय पर पंजीकरण के दौरान पैसा मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 22 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से उठाया है। जिसका डीएम ने संज्ञान लिया है। डीएम ने मामले को चेक कराने का निर्देश दिया। इससे साफ है कि मलाईदार कार्यक्रम में रहते हुए लेन-देन को लेकर चर्चा में बने वार्ड ब्वॉय पर कार्रवाई तय है।
घूस लेने के आरोप में निलंबित था वार्ड ब्वॉय
वर्ष 2019 में एनएचएम के तहत जनपद में 311 एएनएम की नियुक्ति हुई थी। नियुक्ति के बाद मनपसंद ब्लॉक के उपकेंद्र पर तैनाती के नाम पर जमकर वसूली की गई थी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस मामले में लगातार खबर प्रकाशित की थी। साथ ही कई एएनएम ने तत्कालीन डीएम कुणाल सिल्कू से शिकायत की थी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की खबर को तत्कालीन डीएम कुणाल सिल्कू ने संज्ञान में लेकर एसडीएम उमेश चंद निगम की अध्यक्षता में टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया था। जांच में कनिष्ठ सहायक रामजी यादव, संबद्ध वार्ड ब्वॉय सुभाष चंद शर्मा, संबद्ध वार्ड ब्वॉय रणजीत व एक अन्य कर्मी पर रुपये वसूलने की पुष्टि हुई थी। इसमें कनिष्ठ सहायक व दोनों वार्ड ब्वॉय को निलंबित किया गया था। 15 जून 2019 को तत्कालीन सीएमओ डॉ. आरके मिश्र ने तीनों के विरुद्ध सदर थाने में केस दर्ज कराया था।
वार्ड ब्वॉय सुभाष चंद शर्मा पर रुपये मांगने का आरोप लगा है। इस मामले का डीएम स्तर से संज्ञान लिया गया है। जल्दी ही वार्ड ब्वॉय पर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. रजत कुमार चौरसिया, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।