पृथ्वी दिवस पर छात्रों ने पक्षियों के लिए दाना-पानी के लिए बॉक्स लगाए
गुरुग्राम में, सीपीएएस के युवा रेड क्रॉस वालंटियर्स ने पृथ्वी दिवस पर एक सराहनीय पहल की। उन्होंने पक्षियों के लिए 18 फीडर बॉक्स और 25 पानी के सकोरे लगाए। छात्रों का मानना है कि गर्मी में पक्षियों को...

गुरुग्राम। धरती मां के प्रति सच्ची श्रद्धा वहीं है, जो हर जीव के लिए करुणा में प्रकट हो। इसी विचार के साथ सेक्टर-40 के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस) के युवा रेड क्रॉस वालंटियर्स ने पृथ्वी दिवस पर एक अत्यंत सराहनीय पहल की। विंग्स ऑफ़ होप-ड्रॉप ऑफ़ लाइफ अभियान के अंतर्गत छात्रों ने पक्षियों के लिए ताजा दाना और साफ पानी उपलब्ध करने के लिए 18 से अधिक फीडर बॉक्स और 25 से अधिक पानी के सकोरे एलआईजी पार्क सेक्टर-31, सेक्टर-40 पार्क, सामुदायिक केंद्र और सीपीएएस परिसर में लगाए। स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर अभिनव चौधरी ने कहा कि आज की तपती गर्मी में जब इंसानों का बाहर निकलना कठिन है, तब पक्षियों की हालत और भी दयनीय हो जाती है। हम इस छोटे से प्रयास से उन्हें राहत पहुंचाना चाहते हैं और प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने का संकल्प करते है। इस अभियान में वाईआरसी स्वयंसेवक गौरव पांडे, प्रथम जेटली, परीक्षित, उपासना, निहारिका जैन, अश्वनी, सक्षम, निधि, कशिश, भारती, पारस, परिजात शास्त्री, विवेक शर्मा, आदित्य जैन सहित कई छात्रों ने इस नेक कार्य को किया। सीपीएएस के निदेशक प्रो. प्रदीप के. अहलावत ने कहा कि पृथ्वी दिवस का वास्तविक अर्थ केवल औपचारिक आयोजनों में नहीं, बल्कि करुणा, सेवा और प्रकृति के प्रति सामंजस्यपूर्ण व्यवहार में निहित है। छात्रों ने इस अभियान के माध्यम से जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि अनुकरणीय भी है। इस मौके पर डॉ. वीरेंद्र सिंधु (कोऑर्डिनेटर लॉ प्रोग्राम), डॉ. अक्षय समेत अन्य शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी भी इस सेवा कार्य में सहभागी बने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।