जब संजय दत्त के सपोर्ट में सड़कों पर उतर आए थे सलमान, शाहरुख समेत ये कलाकार
- एक वक्त ऐसा आया था जब फिल्म इंडस्ट्री ने खुलकर अपने साथी कलाकार संजय दत्त का समर्थन किया था। इंडस्ट्री के तमाम बड़े एक्टर्स संजय की तस्वीर वाला पोस्टर लिए सड़कों पर उतर आए थे।

एक वक्त था जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री हमेशा अपने कलाकारों के सपोर्ट में खड़ी रही, चाहे कोई फिल्म विवादों में फंसी हो या फिर किसी कलाकार को मुश्किल समय का सामना करना पड़ा हो। इतिहास गवाह है कि जब भी फिल्म इंडस्ट्री के लोग एकजुट हुए हैं, उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की है और कई मामलों में सफलता भी हासिल की है। इसी एकजुटता का एक उदाहरण 1993 में देखने को मिला था, जब संजय दत्त कानूनी मुश्किलों में फंसे थे। उस समय इंडस्ट्री के सभी छोटे बड़े कलाकार, एक्टर को सपोर्ट करने के लिए सड़कों पर उतर आए थे। सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार ने खुल कर संजय दत्त को सपोर्ट किया था।
बॉलीवुड का संजय दत्त के लिए समर्थन
1993 में जब संजय दत्त को अवैध रूप से हथियार रखने और आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया, तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनके समर्थन में उतर आई। उस दौर में सोशल मीडिया नहीं था, न ही मीडिया उतनी सक्रिय थी, फिर भी बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सड़कों पर उतरे और अपनी एकता का प्रदर्शन किया। उस समय की तस्वीरों में कई बड़े सितारे संजय दत्त के समर्थन में पोस्टर लिए खड़े नजर आए। इनमें अमरीश पुरी, सलमान खान, दिलीप कुमार, सायरा बानो, शाहरुख खान, अजय देवगन, सैफ अली खान, अनुपम खेर, और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला जैसी हस्तियां शामिल थीं। एक्ट्रेसेज करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और उस दौर की दिग्गज अदाकारा आशा पारेख भी हिस्सा बनीं। इन सभी कलाकारों ने दत्त परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति जताई और संजू के लिए न्याय की मांग की। यह वह दौर था जब इंडस्ट्री के लोग हर हाल में अपने साथी के साथ खड़े रहने को तैयार थे।

शाहरुख खान और सलमान खान भी साथ
हालांकि शाहरुख खान और संजय दत्त की उस समय गहरी दोस्ती नहीं थी, फिर भी शाहरुख अपने साथी कलाकार के समर्थन में सड़कों पर उतरे। इसी तरह, सलमान खान, जो संजय दत्त के करीबी दोस्त माने जाते हैं, सबसे पहले संजू के समर्थन में आए और अपने अन्य साथी कलाकारों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए। तस्वीरों में उनके साथ में संजय दत्त की तस्वीर वाला पोस्टर देखा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।