'कभी लोटा लेकर निकली हो?' सवाल पर सान्या ने सुनाया 'पटाखा' की शूटिंग का किस्सा
- Bollywood Kissa: सान्या मल्होत्रा ने हिंदी सिनेमा को दंगल से लेकर बधाई हो तक तमाम हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म मिसेज को लेकर चर्चा में हैं।

सान्या मल्होत्रा ने हिंदी सिनेमा को 'मिसेज', 'पटाखा', 'दंगल', 'बधाई हो' और 'जवान' जैसी कमाल की फिल्में दी हैं। बॉलीवुड में सान्या के करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सान्या की एक्टिंग जर्नी आसान नहीं रही है। कई फिल्मों की शूटिंग के लिए उन्हें दूर-दराज लोकेशन्स में रहना पड़ा था, जहां कई बार बुनियादी सुविधाएं भी नहीं होती थीं। सान्या मल्होत्रा ने एक चिट-चैट के दौरान बताया था कि फिल्म 'पटाखा' की शूटिंग के दौरान वह एक गांव में रही थीं जहां उन्हें लोटा लेकर शौंच के लिए जाना पड़ता था।
सान्या को पसंद है रोना, खुलकर बहाती हैं आंसू
सान्या मल्होत्रा से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी शराब पीकर अपने एक्स बॉयफ्रेंड को फोन लगाया है, तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया है। लेकिन इसी बातचीत में उन्होंने यह जरूर बताया कि जब कभी भी उनका दिल टूटा है या वह हिम्मत हार जाती हैं तो वह खुलकर रोना पसंद करती हैं। इसके लिए वह अपनी वैनिटी वैन में जाने की भी जरूरत नहीं समझती हैं बल्कि वहीं शूटिंग सेट पर सबके सामने बैठकर रोने लगती हैं। सान्या ने बताया कि उन्हें ऐसी सिचुएशन में खुलकर रोना बहुत पसंद है।
जब गांव में लोटा लेकर निकलती थीं सान्या मल्होत्रा
सान्या मल्होत्रा से इसी इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि क्या वह लाइफ में कभी लोटा लेकर निकली हैं तो जवाब में एक्ट्रेस ने बताया कि जब 'पटाखा' की तैयारी के लिए गांव गए थे तब उन्हें लोटा लेकर फ्रेश होने निकलना पड़ता था। मालूम हो कि सान्या मल्होत्रा की इस फिल्म को खूब तारीफें मिली थीं। फिल्म में राधिका मदान और सान्या मल्होत्रा ने बहनों का किरदार निभाया था जिनमें बिलकुल भी नहीं बनती है। विजय राज इस फिल्म में दोनों लड़कियों के पिता बने थे और यह पूरी कहानी गांव में ही फिल्माई गई थी।
'पटाखा' मूवी की IMDb रेटिंग, खूब लूटी थीं तारीफें
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर 7.2 रेटिंग मिली थी और आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमजेन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। बात सान्या मल्होत्रा की करें तो उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज' काफी चर्चा में रही थी। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज किया गया था जिसमें उन्होंने एक ऐसी हाउसवाइफ का किरदार निभाया था जिसे शादी के बाद पता चलता है कि वह एक ऐसे दलदल में फंस चुकी है जिससे निकल पाना उसके लिए बहुत मुश्किल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।