Hrithik Roshan Big Hint Zindagi Na Milegi Dobara 14 Years After its release ZNMD 2011 Blockbuster Movie 14 साल पहले आई इस हिट फिल्म का आएगा सीक्वल? ऋतिक रोशन ने दिया हिंट, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Hrithik Roshan Big Hint Zindagi Na Milegi Dobara 14 Years After its release ZNMD 2011 Blockbuster Movie

14 साल पहले आई इस हिट फिल्म का आएगा सीक्वल? ऋतिक रोशन ने दिया हिंट

  • साल 2011 में ऋतिक रोशन की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा रिलीज हुई थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। क्या अब फैंस को फिल्म का सीक्वल देखने को मिलेगा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
14 साल पहले आई इस हिट फिल्म का आएगा सीक्वल? ऋतिक रोशन ने दिया हिंट

साल 2011 में ऋतिक रोशन की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ फरहान अख्तर और अभय देओल नजर आए थे। ऋतिक के फैंस को उनकी ये फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म ने दोस्तों के बीच रोड ट्रिप की परिभाषा को बदल दिया था। अब इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल की चर्चा हो रही है। ऋतिक रोशन ने फिल्म के सीक्वल को लेकर हिंट दिया है।

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के बारे में क्या बोले ऋतिक रोशन

साल 2025 में ऋतिक रोशन की इस फिल्म को 14 साल पूरे हो जाएंगे। इस बीच ऋतिक रोशन ने फिल्म के सीक्वल की तरफ हिंट किया है। अटलांटा में रंगोत्सव कार्यक्रम में ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को लेकर बात की। जब ऋतिक से फिल्म के लिए एक शब्द बताने को कहा तो उन्होंने कहा कि मैं फिल्म को पांच शब्दों में बताउंगा। उन्होंने कहा कि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा मन की उलझनों से मुक्ति है। 

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का आएगा सीक्वल

फिर ऋतिक से पूछा गया कि क्या फिल्म का सीक्वल आएगा? इसपर एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा- "मेरी जो इंस्टिंक्ट्स हैं, वो कह रहे हैं कि ऐसा होगा। कब होगा, पता नहीं, लेकिन होगा।" ऋतिक रोशन की इस बाक से जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सीक्वल की चर्चा तेज हो गई है। 

ऋतिक रोशन के काम की बात करें तो वो वॉर 2 पर काम कर रहे हैं। साथ ही, उनकी फिल्म कृष 4 को लेकर भी चर्चा तेज है। राकेश रोशन ने हाल ही में बताया था कि वो कृष 4 की अनाउंसमेंट करने वाले हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।