अमीषा पटेल को शॉर्ट्स और वेस्टर्न कपड़े नहीं पहनने देते संजय दत्त, बोलीं- मुझे सलवार-कमीज में...
- बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी और एक्टर संजय दत्त की दोस्ती के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि एक्टर संजय दत्त उन्हें लेकर बहुत पजेसिव हैं। वो उन्हें शॉर्ट्स नहीं पहनने देते हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने इंडस्ट्री में कई बड़े चेहरों के साथ काम किया है। उन्हें गदर, कहो ना प्यार है, हमराज और भूल भुलैया जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त से अपनी दोस्ती के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि संजय दत्त उन्हें लेकर काफी पजेसिव और प्रोटेक्टिव हैं। अमीषा ने बताया कि अगर वो संजय दत्त के घर पर जाती हैं तो उन्हें शॉर्ट्स और वेस्टर्न कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है।
अमीषा को शॉर्ट्स नहीं पहनने देते संदय दत्त
अमीषा पटेल ने बॉलीवुड बबल के साथ खास बातचीत में बताया, "तो संजू के साथ ऐसा है, मेरे बर्थ डे पर उनके घरपर। वो मुझे लेकर बहुत पजेसिव और प्रोटेक्टिव हैं। जब मैं उनके घर जाती हूं तो मुझे शॉर्ट्स और वेस्टर्न ड्रेसेज पहनने की इजाजत नहीं है। मुझे सलवार कमीज में रहना पड़ता है। संजू ऐसे इंसान हैं जो कहते हैं कि मैं इस इंडस्ट्री के लिए काफी भोली हूं। वो कहत हैं मैं तेरी शादी करवाउंगा, मैं लड़का ढूंढूंगा, मैं कन्यादान करूंगा।
अमीषा को लेकर प्रोटेक्टिव हैं संजय दत्त
अमीषा पटेल ने आगे कहा कि वो मुझे बहुत पसंद करते हैं और मुझे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं। वो हमेशा मेरा भला चाहते हैं। वो मुझसे मेरा हालचाल लेते रहते हैं। तो मेरा एक बर्थडे संजू के घर में ऐसा था।
संजय दत्त इन फिल्मों में आएंगे नजर
अमीषा पटेल के काम की बात करें तो उनको आखिरी बार फिल्म गदर 2 में देखा गया था। ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं, संजय दत्त की बात करें तो वो जल्द ही कई फिल्मों में नजर आएंगे। संजय दत्त की फिल्म हाउसफुल 5, वेलकम टू द जंगल और सन ऑफ सरदार 2 रिलीज होनी हैं।