Kiara Advani reveal she had to google how to use a vibrator for Lust Stories कियारा आडवाणी ने बताया, लस्ट स्टोरीज के लिए गूगल से सीखा था कैसे यूज करते हैं वाइब्रेटर, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kiara Advani reveal she had to google how to use a vibrator for Lust Stories

कियारा आडवाणी ने बताया, लस्ट स्टोरीज के लिए गूगल से सीखा था कैसे यूज करते हैं वाइब्रेटर

कियारा आडवाणी ने लस्ट स्टोरीज में वाइब्रेटर का इस्तेमाल किया था। कियारा का यह सीन काफी चर्चा में रहा था लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीन को करने से पहले कियारा को नहीं पता था कि वाइब्रेटर का...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 23 Oct 2020 10:45 PM
share Share
Follow Us on
कियारा आडवाणी ने बताया, लस्ट स्टोरीज के लिए गूगल से सीखा था कैसे यूज करते हैं वाइब्रेटर

कियारा आडवाणी ने लस्ट स्टोरीज में वाइब्रेटर का इस्तेमाल किया था। कियारा का यह सीन काफी चर्चा में रहा था लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीन को करने से पहले कियारा को नहीं पता था कि वाइब्रेटर का इस्तेमाल कैसे करते हैं।

नेहा धूपिया के साथ उनके चैट शो 'नो फिल्टर' में बात करते हुए कियारा आडवाणी ने कहा, 'करण ने हम सभी को बताया था कि क्या करना है? हालांकि मुझे लगा की यह बहुत दिलचस्प होगा। मुझे सच में इस डिवाइस के बारे में कुछ नहीं पता था। मुझे इसके बारे में जानने के लिए गूगल करने की जरूरत पड़ी। इसके बाद मैंने कुछ फिल्में देखकर इसके बारे में जाना। मुझे पता था यह सीन कैसा लगेगा। इसके बाद मैंने इस सीन को अच्छी तरह से करने की कोशिश की। मैंने ज्यादा टेक नहीं लिए थे।'

उन्होंने आगे कहा, 'करण की यह अच्छी बात है कि वह खुद सारी चीजों को आसानी से सिखा देते हैं। वे जब भी कोई सीन करते हैं तो ऐसा लगता है कि यह सच में ऐसा ही होना चाहिए। उन्हें देखने के बाद ऐसा लगता है कि आप भी वैसा ही करेंगे।'

इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने कहा था, 'उस समय मेरी दादी मेरे साथ रहने के लिए आई थीं और फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। बेशक मैंने और मेरे माता-पिता ने साथ में इसे देखा था। सभी को यह पसंद आया था। वे सब कुछ जानते थे पहले से जब मैंने फिल्म के लिए हां कहा था।'

बता दें कि कियारा जल्द ही फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आएंगी। फिल्म में कियारा और अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। फिल्म 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।