'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर खान ने क्यों नहीं किया नई फिल्म का ऐलान? बोले- 'मैं इमोशनली...'
फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के बाद आमिर खान (Aamir Khan) ने किसी भी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में आमिर खान ने खुद बताया कि वो अगले प्रोजेक्ट में कब नजर आएंगे।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल फिलहाल में सिनेमा से दूरी बना ली है। आमिर की आखिरी रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) थी, जो बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई थी। इसके बाद वो जरूर काजोल की सलाम वैंकी में कैमियो करते दिखे लेकिन अभी तक उन्होंने नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है। इस बारे में बीती रात आमिर ने 'कैरी ऑन जट्टा 3' (Carry On Jatta 3) के इवेंट पर बात की।
अभी इमोशली तैयार नहीं हैं आमिर खान
अपकमिंग फिल्म के सवाल पर आमिर खान ने बताया कि उन्हें परिवार के साथ खूब सारा वक्त बिता कर बहुत अच्छा लग रहा है। आमिर कहते हैं, 'वैसे तो आज हमें सिर्फ कैरी ऑन जट्टा 3 की बात करनी चाहिए, चूंकि आप सभी काफी उत्सुकर हैं तो कम शब्दों में मैं अपनी बात कह देता हूं। मैंने अभी कोई फिल्म करना का तय नहीं किया है। मैं परिवार को वक्त देना चाहता हूं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैं अभी यही करना चाहता हूं। मैं फिल्म करूंगा, जब मैं इमोशनली इस चीज के लिए तैयार हो जाऊंगा।'
आमिर ने की कपिल की तारीफ
इस इवेंट में कपिल शर्मा भी शामिल हुए थे और उन्हें देखकर आमिर बहुत खुश हो गए। आमिर ने कपिल के बारे में कहा कि वो उनके बड़े फैन हैं। आमिर ने बताया कि चूंकि वो इस वक्त परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं तो अक्सर रात में सोने से पहले कुछ न कुछ कॉमेडी का देखते हैं और ऐसे में वो अब खूब कपिल शर्मा के शोज देख रहे हैं। वहीं आमिर तपाक से ये भी कह देते हैं कि यार तुमने मुझे शो में क्यों नहीं बुलाया आज तक?