Anupamaa 28 March in hindi Mohit will Burn Prem Favourite things will became part of kothari buisness Anupamaa: सामने आएंगे मोहित के खतरनाक मंसूबे, प्रेम का होगा बुरा हाल, डर जाएगी राही, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa 28 March in hindi Mohit will Burn Prem Favourite things will became part of kothari buisness

Anupamaa: सामने आएंगे मोहित के खतरनाक मंसूबे, प्रेम का होगा बुरा हाल, डर जाएगी राही

  • Anupamaa 28 March Written Update: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के आज के एपिसोड में मोहित के मंसूबे साफ-साफ नजर आएंगे। वह कोठारी हाउस के बाद अब कोठारी बिजनेस में भी घुसने की कोशिश करेगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 08:22 AM
share Share
Follow Us on
Anupamaa: सामने आएंगे मोहित के खतरनाक मंसूबे, प्रेम का होगा बुरा हाल, डर जाएगी राही

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में मोहित धीरे-धीरे अपना हक जमाने की कोशिश करेगा। वह कोठारी हाउस के अंदर घुसने के बाद अब कोठारी के बिजनेस में भी घुसने की कोशिश करेगा। मोहित, गौतम को मक्खन लगाएगा। वह कहेगा, ‘मैं पराग सर का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं पराग सर के साथ काम करके उनसे कुछ सीखना चाहता हूं। सर प्लीज मुझे उनके ऑफिस में जॉब दिलवा दें।’ गौतम, मोहित की बातों में नहीं आएगा।

कोठारी के बिजनेस में होगी मोहित की एंट्री
दो दिन बाद मोहित नई चाल चलेगा। वह सामान पैक करके कोठारी हाउस छोड़ने का नाटक करेगा। जब मोहित, कोठारी हाउस से जाने वाला होगा तभी पराग के फोन पर कॉल आएगा। उसे पता चलेगा कि उसके अकाउंटेंट का एक्सीडेंट हो गया है। मोहित मौके पर चौका मारेगा। वह पराग से अकाउंटेंट की जॉब मांगेगा। पराग मान जाएगा। इस तरह मोहित, कोठारी हाउस के बाद कोठारी के बिजनेस में भी अपने पैर जमा लेगा।

प्रेम को झटकाइसके तुरंत बाद बादशाह के चिल्लाने की आवाज आएगी। बादशाह सबको बताएगा कि किसी ने प्रेम की सारी पसंदीदा चीजें जला दी हैं। प्रेम परेशान हो जाएगा। पराग की नजर सीसीटीवी पर पड़ेगी। वह ये देखकर दंग रह जाएगा कि किसी ने बड़ी चालाकी से सीसीटीवी को ब्लॉक कर दिया है। राही डर जाएगी। राही कहेगी, ‘ये हरकत कहीं उसी की तो नहीं है जिसने मुझ पर हमला किया था। वो जो भी था, प्रेम का सामान जलाने का क्या मतलब है?’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।