सीएमओ ने किया टीडी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
Shamli News - गुरूवार को विश्व टीकाकरण सप्ताह के अवसर पर जनपद में स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 24 अप्रैल से 10 मई के बीच चलाया जाएगा, जिसमें 5वीं और 10वीं कक्षा के बच्चों का टीकाकरण...

गुरूवार को विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान विशेष सत्रों का आयोजन एवं डिप्थीरिया के बढ़ते हुये केसो के दृष्टिगत जनपद के ब्लांको, शहरी क्षेत्रों में स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण अभियान कर शुरूआत की गई। यह अभियान 24 अप्रैल से 10 मई के मध्य चलाया जाना है। अभियान के दौरान सभी स्कूलों मे टीडी-10 कक्षा-5, 10 वर्ष आयु के बच्चे तथा टीडी-16 कक्षा-10, 16 वर्ष आयु के बच्चों को टीकाकरण किया जाना है।जिसके अन्तर्गत गुरूवार को प्राईमरी पाठशाला अहमद नगर, शामली में सीएमओ डा. अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. करन चौधरी, एसएमओ डा कुमार गुंजन द्वारा फीता काटकर किया गया। उसके उपरान्त अंशु तोमर के द्वारा कक्षा 5 के बच्चो का टीकाकरण किया गया। उद्धाटन के समय दीपक शर्मा, परवेज तालिब, मंसुर अली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।