परिजनों से विवाद के बाद फांसी लगा जान दी
Chitrakoot News - चित्रकूट के परसौंजा गांव में 60 वर्षीय मेडेलाल ने शराब पीने के बाद परिजनों से झगड़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को बेटी की शादी के लिए पैसे लेने के बाद लौटने पर वह नशे में था और विवाद के बाद...

चित्रकूट। संवाददाता पहाड़ी थाना क्षेत्र के परसौंजा गांव के मजरा पटिया जप्ती में शराब पीने के बाद परिजनों से झगड़कर बुजुर्ग ने फांसी लगा जान दे दी। परिजनों ने फंदे पर शव लटकता देखा तो कोहराम मच गया।
पटिया जप्ती निवासी 60 वर्षीय मेडेलाल ने बुधवार की रात घर के बाहर बरामदे में फांसी लगाकर जान दे दी। बताते हैं कि मेडेलाल बेटी की शादी के लिए बुधवार को किसी रिश्तेदार से पैसा लेने बांदा गया था। शाम को वह वापस लौटा तो शराब के नशे में था। शराब के नशे में किसी बात को लेकर परिजनों से उसका विवाद हो गया। जिससे वह नाराज होकर कहीं निकल गया। देर शाम तक परिजन आसपास मेड़ेलाल की तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार को सुबह करीब पांच बजे मेडेलाल की बेटी काजल नींद खुलने के बाद बाहर निकली। देखा तो पिता घर में ही बने बरामदे पर फंदे के सहारे लटके मिले। बेटी की चीख-पुकार सुनकर अन्य परिजनों की नींद खुली और वह दौड़कर पहुंचे। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।