Anupamaa Actor Manish Goel Reveals A Lady Angry On His Character In Show She warn Me Leave Rupali Ganguly Show 'अनुपमा' के इस किरदार को देख भड़की महिला, मैसेज कर दी धमकी, कहा- 'शो छोड़ दो वरना टीवी...', Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Actor Manish Goel Reveals A Lady Angry On His Character In Show She warn Me Leave Rupali Ganguly Show

'अनुपमा' के इस किरदार को देख भड़की महिला, मैसेज कर दी धमकी, कहा- 'शो छोड़ दो वरना टीवी...'

  • 'अनुपमा' की कहानी को नया मोड़ देने के लिए राजन शाही ने नए किरदारों की एंट्री कराई है, जिसमें राघव से लेकर मोहित कोठारी तक शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं 'अनुपमा' के एक कैरेक्टर को देखकर एक महिला इस कदर भड़क गई कि उसने एक्टर को मैसेज कर शो छोड़ने की धमकी तक दे डाली।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
'अनुपमा' के इस किरदार को देख भड़की महिला, मैसेज कर दी धमकी, कहा- 'शो छोड़ दो वरना टीवी...'

टीवी का पॉपुलर शो 'अनुपमा' हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। ये शो दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। ये शो टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा सबसे ऊपर रहता है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को इससे जोड़े रहते हैं। हाल ही में 'अनुपमा' की कहानी को नया मोड़ देने के लिए राजन शाही ने नए किरदारों की एंट्री कराई है, जिसमें राघव से लेकर मोहित कोठारी तक शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं 'अनुपमा' के एक कैरेक्टर को देखकर एक महिला इस कदर भड़क गई कि उसने एक्टर को मैसेज कर शो छोड़ने की धमकी तक दे डाली।

शो नहीं छोड़ा तो टीवी तोड़ दूंगी

बता दें कि 'अनुपमा' का ये किरदारा कोई और नहीं बल्कि राघव है। राघव को शो में देखकर महिला दर्शक बुरी तरह से भड़क गई थी। शो में राघव का किरदार मनीष गोयल निभा रहे हैं। मनीष ने हाल ही में टाइम्स नाउ को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान मनीष ने बताया कि शो में उनके कैरेक्टर को प्यार के साथ नफरत भी मिल रही है। मनीष ने कहा, 'दर्शकों की प्रतिक्रिया अच्छी रही है, लेकिन साथ में नफरत भी है। लोग सोच रहे हैं कि कहीं ये अनुज है। एक महिला मुझे बार-बार इंस्टाग्राम पर कॉल और मैसेज कर रही है, कह रही है कि 'तुम शो छोड़ दो, मैं टीवी तोड़ दूंगी।'

रोल सुनते ही कंफ्यूज थे मनीष

मनीष गोयल ने इंटरव्यू में आगे बताया, ' जब उन्हें पहली बार राघव का किरदार निभाने के लिए कॉल आया, तो उन्होंने शुरू में सोचा कि यह एक बिजनेस टाइकून होगा जो अनुपमा से प्यार करता है। हालांकि, बाद में राजन सर ने बताया कि उनका किरदार 20 साल से कैद है। मैंने उनसे पूछा कि क्या यह एक महिला-केंद्रित डेली सोप के लिए बहुत ज्यादा नहीं हो जाएगा, जो चार साल से नंबर 1 है? इस पर उन्होंने कहा, 'मनीष, मुझे 100% यकीन है कि यह काम करेगा'।'

ये भी पढ़ें:'रिश्तों को आइसक्रीम की तरह...' विजय ने तमन्ना संग ब्रेकअप के बाद कही ये बात

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।