Anupamaa Upcoming Twist in Hindi Rahi fell sick moti baa angry anupamaa went jail Anupamaa Twist: अनुपमा के साथ जबरदस्ती होली खेलेगा कैदी, शो में आएंगे ये 3 मजेदार ट्विस्ट, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Upcoming Twist in Hindi Rahi fell sick moti baa angry anupamaa went jail

Anupamaa Twist: अनुपमा के साथ जबरदस्ती होली खेलेगा कैदी, शो में आएंगे ये 3 मजेदार ट्विस्ट

  • टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में तीन धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। एक तरफ, राही के ससुराल में बवाल होगा। दूसरी तरफ, अनुपमा कैदियों की हरकतें देख डर जाएगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
Anupamaa Twist: अनुपमा के साथ जबरदस्ती होली खेलेगा कैदी, शो में आएंगे ये 3 मजेदार ट्विस्ट

अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में ड्रामा दोगुना होने वाला है। दरअसल, प्रेम और राही की शादी के बाद अनुपमा सेंट्रल जेल जाएगी। उसे कैदियों के लिए खाना बनाने का मौका मिलेगा। बा, अनुपमा को सेंट्रल जेल का ऑफर न लेने की सलाह देंगी। हालांकि, अनुपमा, बा की बात नहीं सुनेगी जिसका खामियाजा अनुपमा को आने वाले दिनों में भुगतना पड़ेगा।

पहला ट्विस्ट

अनुपमा जेल जाएगी। वह सोचेगी जिस जगह कान्हा जी का जन्म हुआ था वह जगह इतनी भी बुरी नहीं हो सकती। हालांकि, जब अनुपमा जेल पहुंचेगी तब उसे जेल का वो रूप देखने मिलेगी जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, एक कैदी पुलिस की गिरफ्त से छुटकर अनुपमा के साथ जबरदस्ती होली खेलने की कोशिश करेगा जिसकी वजह से अनुपमा डर जाएगी।

दूसरा ट्विस्ट

इधर अनुपमा, एक कैदी की वजह से परेशान रहेगी। उधर पराग, अनुपमा और राही को अलग करने का प्लान बनाएगा। पराग, प्रेम और राही को अनु की रसाई में काम करने नहीं देगा। उनसे राही और प्रेम को गिफ्ट में नया रेस्टोरेंट देने का प्लान बनाया है। अब देखना ये है कि जब वह इस बात का ऐलान करेगा तब प्रेम कैसे रिएक्ट करेगा।

तीसरा ट्विस्ट

सास बहू और बेटियों की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले एपिसोड्स में मोटी बा अपने मेहमानों के सामने राही की खूब तारीफ करेंगी। वह कहेंग, ‘आप उस हीरे को भी देखिएगा जिसे प्रेम ने चुना है और उस हीरे को भी जो हमने अपनी पोता बहू को दिया।’ मोटी बा की बातें सुनने के बाद सब राही के आने का बेसब्री से इंतजार करेंगे। हालांकि, राही बाहर नहीं आएगी। प्रेम, मोटी बा को बताएगा कि राही की तबीयत ठीक नहीं है। मेहमानों के सामने तो मोटी बा कुछ नहीं कहेंगी, लेकिन उनके जाने के बाद खूब तमाशा करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।