'लॉरेंस बिश्नोई भाई आसिम के साथ हैं', शख्स ने रुबीना के पति अभिनव को दी गोली मारने की धमकी
- रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने अपने एक्स हैंडल पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भेजने वाले ने चैट में आसिम रियाज का जिक्र किया है।

फिटनेस रियलिटी शो बैटलग्राउंड में आसिम रियाज और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी। इस लड़ाई में अभिषेक के सपोर्ट में रुबीना दिलैक थीं। इस दौरान आसिम ने रुबीना की भी बेइज्जती की थी। इस मामले में रुबीना के पति अभिनव ने आसिम के बारे में कहा था कि दिमाग ना होना और खराब रवैया रखना क्या फिटनेस के खराब होने की निशानी नहीं है? अब एक शख्स ने अभिनव शुक्ला को धमकी भरा मैसेज भेजा है। शख्स ने मैसेज में आसिम का भी जिक्र किया है।
अभिनव शुक्ला को मिली धमकी
अभिनव शुक्ला ने उस शख्स की चैट का स्क्रीनशॉट अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। शख्स ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंगा का सदस्य है। इतना ही नहीं, शख्स ने कहा कि जैसे सलमान खान के घर पर गोली चलाई थी, वैसे अभिनव के घर पर आकर गोली मारेगा।
"मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंगा का बंदा हूं"
शख्स ने अभिनव को गाली बकते हुए लिखा- "मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बंदा हूं। तेरे घर का पता मुझे पता है, आ जाउं क्या गोली मारने? जैसे सलमान खान के घर पर आकर गोली मारा था, वैसे ही तेरे घर आकर गोली मारूंगा, एके47 से। तेरे घरवाले, होम गार्ड के लोग पर 15 लोग लेकर मुबंई पर, तेरा ये भी पता है तू कितने बजे काम पर होता है, शूटिंग पर। तेरे को लास्ट वॉर्निंग दे रहा हूं। आसिम को गलत बोलने से पहले तेरा नाम न्यूज पर आ जाएगा, ठीक है? लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद, लॉरेंस बिश्नोई भाई आसिम के साथ है।"
अभिनव के परिवार को मिली धमकी
अभिनव ने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ, अपनी स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी शेयर की है। उन्होंने स्क्रीन रिकॉर्डिंग में उस शख्स की प्रोफाइल दिखाई है। एक फोटो पर क्लिक करके उस शख्स की बाइक का नंबर दिखाया है। अभिनव ने एक्स हैंडल पंजाब पुलिस के डीजीपी, पंजाब पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस को टैग किया है। उन्होंने लिखा- ये शख्स चंडीगढ़/ मोहाली का लग रहा है। मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने पुलिस से एक्शन लेने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।