अज्ञात वाहन की ठोकर दो जख्मी
सुरसंड में मंगलवार को एनएच 227 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी व्यक्तियों की पहचान सत्येंद्र साह और राजनंदन साह के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के...

सुरसंड। थाना क्षेत्र के बनौली चौक के निकट एनएच 227 पर मंगलवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों जख्मी की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के सिंहवाहिनी गांव निवासी कैलाश साह के पुत्र सत्येंद्र साह व नरेंद्र साह के पुत्र राजनंदन साह के रूप में हुई है। सत्येन्द्र साह बैंक कर्मी है। उक्त दोनों व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर भिट्ठामोड़ की ओर जा रहे थे। इस दौरान बनौली चौक के निकट अज्ञात वाहन ने बनौली चौक के निकट बाइक में ठोकर मार दिया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. लालू कुमार ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुये बेहतर ईलाज के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद उक्त अज्ञात वाहन घटनास्थल से फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।