हिन्दुस्तान फॉलोअप :- काली मंदिर नईसराय में छेड़खानी का मामला गरमाया
- रामगढ़ थाना प्रभारी से मिला विहिप का प्रतिनिधिमंडल झारखंड, रामगढ़, नईसराय झारखंड, रामगढ़, नईसराय झारखंड, रामगढ़, नईसराय

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। काली मंदिर नईसराय के समीप स्कूटी सवार दो युवतियों के साथ छेड़खानी का मामला गरमा गया है। अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर हिन्दू संगठनों में उबाल है। इसे लेकर मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद रामगढ़ जिला मंत्री छोटू वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल इंस्पेक्टर से रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार से मिला। इस दौरान 24 घंटे के अंदर दोषी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दिया। अगले दिन बुधवार को विहिप प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से भी मिलेगा। इस दौरान दोषी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी। थाना प्रभारी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर, श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सह मंत्री गौतम कुमार महतो, महासमिति के आशीष सिन्हा , युवा नेता पंकज महतो, रवि कुमार, महेन्द्र ठाकुर, दानिश पटेल आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।