'भाबीजी घर पर हैं!' की गोरी मेम की बिगड़ी हालत, हॉस्पिटल के बेड पर सौम्या टंडन को इस हाल में देख फैंस हुए परेशान
- सौम्या टंडन अब 'भाबी जी घर पर हैं!' शो का हिस्सा नहीं हैं। डिलीवरी की वजह से उन्होंने इस शो को अलविदा कहा था। बता दें कि सौम्या ने बतौर मॉडलिंग अपने करियर की शुरुआत की थी।

Bhabi Ji Ghar Par Hai! Saumya Tandon Hospitalized: 'भाबीजी घर पर हैं!' टीवी शो दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जाने वाले शोज में से एक रहा है। इस शो के हर किरदार की अपनी एक खास स्टाइल रही है। शो में अंगूरी भाभी और गोरी मेम का किरदार सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा है। गोरी मैम के किरदार में एक्ट्रेस सौम्या टंडन को काफी पॉपुलैरिटी मिली है। ऐसे में अब सौम्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ ही है। सौम्या के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर उनके फैंस को बेचैन कर दिया है। इस तस्वीर में सौम्या हॉस्पिटल के बेड पर नजर आ रही हैं।
हॉस्पिटल के बेड पर नजर आईं सौम्या टंडन
'भाबीजी घर पर हैं!' में गोरी मैम के किरदार से सौम्या टंडन ने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है। सौम्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद उनके फैंस हैरान-परेशान हो गए हैं। पहली तस्वीर में सौम्या हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है। वहीं, एक तस्वीर में वो मूवी एंजॉय करती दिख रही हैं। इस तस्वीर को देखकर फैंस को सौम्या की हेल्थ को लेकर काफी टेंशन हो गई है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सौम्या ने कैप्शन में लिखा, 'तस्वीरें हमेशा सुंदर नहीं होतीं और जिंदगी हमेशा मुस्कुराती नहीं रहती। रिकवरी हो रही है और जल्द ही फिट होकर उभरेंगे। आपकी शुभकामनाओं के लिए अग्रिम धन्यवाद।'
तस्वीर देख फैंस हुए परेशान
सौम्या टंडन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस पर कमेंट कर यूजर्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। साथ ही उनका हाल जानने की भी कोशिश कर रहे हैं। सौम्या को किसी वजह से हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा इस बात की जानकारी अभी किसी को भी नहीं है।
डिलीवरी की वजह से शो से हुई थी दूर
बता दें कि सौम्या टंडन अब 'भाबी जी घर पर हैं!' शो का हिस्सा नहीं हैं। डिलीवरी की वजह से उन्होंने इस शो को अलविदा कहा था। बता दें कि सौम्या ने बतौर मॉडलिंग अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'जब वी मेट' और 'वेलकम टू पंजाब' (पंजाबी फिल्म) में काम किया। लेकिन उन्हें सही मायने में पहचान 'भाबी जी घर पर हैं!' शो से मिली। इसके अलावा सौम्या 'ऐसा देस है मेरा', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में भी नजर आ चुकी हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो सौम्या ने साल 2016 में ब्वॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की। इससे पहले दोनों ने 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।