Dipika Kakar slams trolls who accused her of abandoning her daughter from first marriage Shoaib Ibrahim क्या दीपिका कक्कड़ ने पहली शादी से हुई बेटी को छोड़ शोएब से की दूसरी शादी? कहा- मैं एक मां हूं और..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDipika Kakar slams trolls who accused her of abandoning her daughter from first marriage Shoaib Ibrahim

क्या दीपिका कक्कड़ ने पहली शादी से हुई बेटी को छोड़ शोएब से की दूसरी शादी? कहा- मैं एक मां हूं और...

  • दीपिका ने कई टीवी शोज के अलावा रियलिटी शोज में हिस्सा लिया है। हाल ही में वो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आईं थीं, लेकिन हेल्थ इश्यूज के चलते उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया। दीपिका ने शोएब इब्राहिम संग दूसरी शादी की है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
क्या दीपिका कक्कड़ ने पहली शादी से हुई बेटी को छोड़ शोएब से की दूसरी शादी? कहा- मैं एक मां हूं और...

'ससुराल सिमर का' से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। दीपिका ने कई टीवी शोज के अलावा रियलिटी शोज में हिस्सा लिया है। हाल ही में वो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आईं थीं, लेकिन हेल्थ इश्यूज के चलते उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया। दीपिका ने शोएब इब्राहिम संग दूसरी शादी की है। वो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं। कुछ दिनों से दीपिका को लेकर चर्चा बनीं हुई है कि उनकी पहली शादी से एक बेटी है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए पूरा सच बताया है।

दीपिका ने बताया बेटी का सच

दरअसल, साल 2023 में दीपिका कक्कड़ पर लोगों ने इल्जाम लगाया था कि पहली शादी से उनकी एक बेटी है और वो उसे ससुराल में छोड़कर अपनी पहली शादी से हुई बेटी को छोड़ दिया था। ऐसे में अब दीपिका कक्कड़ ने टाइम्स नाउ नवभारत को दिए इंटरव्यू में इस सच्चाई बताई है। दीपिका ने कहा, 'मैं एक मां पर भी इतना बड़ा आरोप लगाने का सोचूंगी भी नहीं, कि उसने अपनी बेटी को छोड़ दिया।'

इन बातों ने तोड़कर रख दिया

दीपिका ने दावा किया कि आरोपों ने उन पर गहरा असर डाला। उन्होंने आगे कहा, 'रुहान जब मेरे पेट में था इस खबर ने मुझे तोड़कर रख दिया। मैं पति शोएब इब्राहिम से एक ही सवाल पूछा कि ये जब मेरा बच्चा आएगा तब भी लोग यही बात करेंगे। और ये कहानियां झूठी थीं।' दीपिका ने बताया कि रुहान प्रीमैच्योर बेबी था और इसलिए अस्पताल में एक-एक दिन काफी मुश्किल था।' दीपिका ने इन सभी अफवाहों को गलत बताया।

ये भी पढ़ें:रणवीर ने इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को किया रिजेक्ट, नंबर 5 नाम सुन पकड़ लेंगे सिर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।