आंबेडकर ने नाम पर सिर्फ दिखावा करती है भाजपा : खरगे
- कहा, बाबासाहेब को हरवाने में सावरकर की भूमिका नई दिल्ली,

- कहा, बाबासाहेब को हरवाने में सावरकर की भूमिका नई दिल्ली, एजेंसी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के नाम पर सिर्फ दिखावा करती है। साथ ही दावा किया कि आंबेडकर को चुनाव हरवाने में सावरकर की भूमिका थी।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कांग्रेस पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाए जाने को लेकर खरगे ने पलटवार किया। दावा किया कि जिन्होंने संविधान की प्रति जलाई, उनके लोग ही आज सत्ता में बैठे हैं। कहा कि कांग्रेस ने ही बाबा साहेब को संविधान सभा का सदस्य बनाया और मसौदा समिति का प्रमुख बनाया, जबकि भाजपा उनके अपमान का आरोप लगाती है। खरगे ने आंबेडकर के एक पत्र की प्रति दिखाते हुए कहा कि बाबासाहेब ने अपने एक मित्र को 18 जनवरी, 1952 में लिखे पत्र में बताया था कि उन्हें हराने में एसए डांगे (कम्युनिस्ट नेता) और विनायक सावरकर (हिंदू महासभा) का हाथ था। ये दोनों चाहते थे कि बाबासाहेब हार जाएं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह न करे, क्योंकि सच्चाई सभी को पता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।