ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत
Sambhal News - बहजोई में मुरादाबाद-अलीगढ़ रेल मार्ग पर गांव पाठकपुर के पास एक महिला ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हुई। पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की पहचान 42...

बहजोई। मुरादाबाद-अलीगढ़ रेल मार्ग पर गांव पाठकपुर के निकट ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस समेत जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजन भी सूचना पर पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक महिला का पति हरियाणा में काम करता है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार को सुबह आठ बजे करीब सूचना मिली कि गांव पाठकपुर के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे एक महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। महिला की शिनाख्त का प्रयास किया गया। महिला की शिनाख्त थाना धनारी के गांव किशनपुर श्यामपुर निवासी 42 वर्षीय गायत्री पत्नी सुरेश के रूप में हुई। जीआरपी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।