Eid 2025 Hina Khan said her eidi wish for this year is to be cancer free for rest of her life EID 2025: हिना खान ने नहीं रखे सारे रोजे, बोलीं- जब रमजान शुरू हुआ तब…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीEid 2025 Hina Khan said her eidi wish for this year is to be cancer free for rest of her life

EID 2025: हिना खान ने नहीं रखे सारे रोजे, बोलीं- जब रमजान शुरू हुआ तब…

  • हिना खान ने बताया कि उन्होंने इस साल शुरुआत के छह रोजे ही रखे। उन्होंने कहा कि वह ईदी के तौर पर यही मांगेंगी कि वह हमेशा के लिए कैंसर फ्री हो जाएं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
EID 2025: हिना खान ने नहीं रखे सारे रोजे, बोलीं- जब रमजान शुरू हुआ तब…

हिना खान चाहती हैं कि वह कैंसर फ्री हो जाएं। उन्होंने कहा कि वह इस साल ईदी के तौर पर यही मांगना चाहती हैं कि वह हमेशा के लिए कैंसर फ्री हो जाएं। हिना ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में ये भी बताया कि वह इस साल कैंसर की वजह से सारे रोजे नहीं रख पाईं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस साल सिर्फ शुरुआत के छह रोजे ही रखे। हालांकि, वह भी उनके लिए आसान नहीं था।

हिना ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने सारे रोजे नहीं रखे। जब रमजान शुरू हुआ, तब मैंने लगातार छह रोजे रखे। मेरे डॉक्टर ने मुझे कहा कि मैं अपनी दवाइयां सहरी और इफ्तार के समय ले सकती हूं। उन्होंने कहा, ‘हिना, अपने शरीर की सुनो। अगर तुम्हारा शरीर रोजे रखने की इजाजत दे रहा है तो जरूर रखो।’ मुझे खुशी है कि मेरे शरीर ने मेरा साथ दिया और मैं छह रोजे रख पाई।”

हिना ने आगे कहा, "मैं ये नहीं कहूंगी कि ये मेरे लिए मुश्किल नहीं था। मैंने बुरे दिन भी देखे हैं और बुरे से बुरे दिन भी देखे हैं, लेकिन अच्छे दिन भी देखे हैं। पिछले 10 महीनों में मैंने बहुत सारी अच्छी यादें बनाई हैं। मैंने अपने परिवार के साथ समय बिताया है। उनके साथ ट्रेवल किया है।"

हिना ने बताया कि वह इस साल ईद पर कश्मीर जाना चाहती थीं। उन्होंने कहा, “जब रमजान शुरू हुआ, तो मैंने अपनी मां से कहा कि हम अपने पूरे परिवार के साथ ईद मनाने कश्मीर जाएंगे। मैं इसे लेकर बहुत एक्साइटेड थी, लेकिन बात नहीं बनी। दरअसल, बचपन में हम ईद पर कश्मीर जाया करते थे। मेरी नानी मुझे कई दरगाहों पर ले जाया करती थीं। इस बार ईद सिंपल तरीके से मनाएंगे। रो (रॉकी जायसवाल) की फैमिली, मेरी फैमिली और शायद कुछ दोस्त आएंगे।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।