Salman Khan Will Not Replace Amitabh Bachchan In KBC 17 He Already Shoot Promo Video केबीसी 17 में सलमान खान करेंगे अमिताभ बच्चन को रिप्लेस? आया नया अपडेट- बिग बी तो पहले ही..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSalman Khan Will Not Replace Amitabh Bachchan In KBC 17 He Already Shoot Promo Video

केबीसी 17 में सलमान खान करेंगे अमिताभ बच्चन को रिप्लेस? आया नया अपडेट- बिग बी तो पहले ही...

अमिताभ बच्चन के फैंस तब हैरान हो गए जब खबर आई कि बिग बी अब शो को होस्ट नहीं करेंगे और अपकमिंग सीजन को सलमान खान होस्ट करते नजर आ सकते हैं। अब इस खबर को लेकर नया अपडेट आया है जिसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
केबीसी 17 में सलमान खान करेंगे अमिताभ बच्चन को रिप्लेस? आया नया अपडेट- बिग बी तो पहले ही...

कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन आने वाला है। यह शो कई सालों से दर्शकों के फेवरेट शो में से एक है और इसकी एक वजह अमिताभ बच्चन भी हैं। अमिताभ कई सालों से शो को होस्ट कर रहे हैं, उनका अंदाज फैंस का हमेशा दिल जीत लेता है। हालांकि कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि अब केबीसी 17 को बिग बी जगह सलमान खान होस्ट कर सकते हैं। लेकिन अब एक नया अपडेट आया है।

क्या है अपडेट

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी टीवी से जुड़े सोर्स का कहना है कि ऐसा कोई रिप्लेसमेंट नहीं होने वाला है। ऐसी खबर आना ही कितना अजीब है। बिग बी को शो से रिप्लेस नहीं किया जा सकता है। यहां तक कि बिग बी पहले से ही केबीसी 17 के अनाउसमेंट पोस्टर और टीजर वीडियो में नजर आ चुके हैं। आने वाले दिनों में वह पूरे प्रोमो शूट भी करेंगे। नए सीजन की शूटिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी और अगस्त के पहले हफ्ते में इसका प्रीमियर होगा।

बता दें कि ऐसी खबरें आ रही थीं कि तैयार हो जाइए, सलमान खान पॉपुलर क्विज शो में नजर आ सकते हैं क्योंकि अमिताभ बच्चन पर्सनल वजह से शो से ह

रहे हैं। बिग बी के फैंस इस खबर से काफी निराश हो गए थे, लेकिन अब इस खबर को सुनकर वे खुश हो जाएंगे।

कई साल से शो होस्ट कर रहे

अमिताभ बच्चन साल 2000 से केबीसी को होस्ट कर रहे हैं। तीसरा सीजन छोड़कर बिग बी ने इसके सभी सीजन होस्ट किए हैं। तीसरे सीजन में शाहरुख खान ने शो को होस्ट किया था।

सलमान का बिग बॉस शो

वहीं सलमान की बात करें तो वह बिग बॉस 19 होस्ट करते नजर आएंगे। जून के एंड में वह प्रमोशनल वीडियो शूट करेंगे और जुलाई में शो शुरू हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।