40 हजार से कम का पावरफुल लैपटॉप लाया एसर, मिलेगी 64GB तक रैम, मजबूत और लाइटवेट भी acer travellite tl15 53m business laptop in india under rs 40000, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़acer travellite tl15 53m business laptop in india under rs 40000

40 हजार से कम का पावरफुल लैपटॉप लाया एसर, मिलेगी 64GB तक रैम, मजबूत और लाइटवेट भी

कम बजट में पावरफुल प्रोसेसर तलाश रहे हैं, तो एसर के नए लैपटॉप आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। एसर ने भारत में अपने ट्रैवललाइट बिजनेस लैपटॉप लाइनअप के तहत एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है। नए ट्रैवललाइट TL15-53M लैपटॉप को खासतौर से प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on

कम बजट में पावरफुल प्रोसेसर तलाश रहे हैं, तो एसर के नए लैपटॉप आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। एसर ने भारत में अपने ट्रैवललाइट बिजनेस लैपटॉप लाइनअप के तहत एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है। नए ट्रैवललाइट TL15-53M लैपटॉप को खासतौर से प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है। इसमें 13th जनरेशन के इंटेल कोर i3, कोर i5 और कोर i7 प्रोसेसर वेरिएंट दिए गए हैं। लैपटॉप की शुरुआती कीमत 40 हजार रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं इन लैपटॉप की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

40 हजार से कम का पावरफुल लैपटॉप लाया एसर, मिलेगी 64GB तक रैम, मजबूत और लाइटवेट भी

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

एसर ट्रैवललाइट TL15-53M अब एसर के ऑनलाइन और पार्टनर रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। इसकी कीमत Intel Core i3-1305U प्रोसेसर वाले वेरिएंट के लिए 39,490 रुपये और Intel Core i5-1334U प्रोसेसर वाले वेरिएंट के लिए 58,990 रुपये है। फिलहाल Intel Core i7 प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत सामने नहीं आई है।

Loading Suggestions...

Acer TravelLite TL15-53M की खासियत

एसर ट्रैवललाइट TL15-53M बिजनेस लैपटॉप स्लीक डिजाइन के साथ आता है और इसमें 180 डिग्री का हिंज है। लैपटॉप केवल 1.58 ग्राम वजनी है और इसमें बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन है। लैपटॉप को तीन अलग-अलग प्रोसेसर (i3, कोर i5 और कोर i7) के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें DDR4 और DDR5 रैम है। इसमें डिस्क्रीट TPM 2.0 और केंसिंग्टन लॉक स्लॉट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी हैं। लैपटॉप में इनबिल्ट CoPilot बटन भी शामिल है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

लैपटॉप में 15.6 इंच का एलसीडी बैकलिट आईपीएस एंट्री-ग्लेयर स्क्रीन है, जो फुल एचडी रिजॉल्यूशन और 250 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। जैसे कि हम बता चुके हैं इसे 13th जनरेशन के इंटेल कोर i3, कोर i5 और i7 प्रोसेसर के साथ खरीदा जा सकता है। इसे इंटेल आइरिस एक्सई और इंटेल यूएचडी ग्राफिक कार्ड से साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है। इसमें 64GB तक (DDR4 और DDR5) रैम है, साथ में 2TB तक एसएसडी स्टोरेज है। लैपटॉप विंडोज 11 होम, विंडोज 11 प्रो और लिनक्स के साथ आता है।

वीडियो कॉलिंग और मीटिंग में भाग लेने के लिए इसमें एचडी वेब कैम मिलता है। लैपटॉप में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 54.5 Whr 3-cell लिथियम-आयन बैटरी है। इसमें एक यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, तीन यूएसबी 3.2 टाइप-ए पोर्ट और एक एचडीएमआई पोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता है। दमदार साउंड के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। यह MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है और इसमें कोपायलट-की भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।