केवल 211 रुपये में 30 दिनों तक रीचार्ज से छुट्टी, बेस्ट बजट प्लान्स पर डालें एक नजर airtel recharge plan of 211 rupees offering 30 days validity and daily data, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel recharge plan of 211 rupees offering 30 days validity and daily data

केवल 211 रुपये में 30 दिनों तक रीचार्ज से छुट्टी, बेस्ट बजट प्लान्स पर डालें एक नजर

भारती एयरटेल की ओर से 200 रुपये के करीब कीमत वाले प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। ये दोनों प्लान्स 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करते हैं और इनमें डेली डाटा दिया जाता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 12:28 PM
share Share
Follow Us on
केवल 211 रुपये में 30 दिनों तक रीचार्ज से छुट्टी, बेस्ट बजट प्लान्स पर डालें एक नजर

टेलिकॉम कंपनियों के रीचार्ज प्लान्स अब पहले के मुकाबले महंगे हो गए हैं और यह बात ढेरों सब्सक्राइबर्स को परेशान कर रही है। कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें केवल नंबर ऐक्टिव रखने के लिए रीचार्ज करना होता है और ज्यादा डाटा की जरूरत नहीं है। अगर आप एयरटेल सब्सक्राइबर हैं तो हम एक अफॉर्डेबल प्लान की जानकारी लेकर आए हैं।

एयरटेल की ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प ग्राहकों को दिया जा रहा है। अगर आपको ढेर सारे डेली डाटा की जरूरत नहीं है और पूरे महीने के लिए अफॉर्डेबल रीचार्ज प्लान की तलाश है तो 200 रुपये के करीब कीमत वाला प्लान चुनना बेहतर होगा। यह प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ डेली डाटा का फायदा देता है।

ये भी पढ़ें:JioHotstar सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री; Jio, Airtel और Vi यूजर्स सबके पास मौका

Airtel का 211 रुपये वाला प्लान

एक्सट्रा डाटा के लिए इस प्रीपेड प्लान का चुनाव करना बेहतर होगा। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इससे रीचार्ज करने पर रोज 1GB डेली डाटा दिया जाता है। इस तरह रोज 1GB डाटा के हिसाब से प्लान में कुल 30GB डाटा मिलता है। डाटा ओनली प्लान होने के चलते इस प्लान में कोई कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते।

Airtel का 219 रुपये वाला प्लान

अगर आपको कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स भी चाहिए तो आप 219 रुपये कीमत वाले एयरटेल प्लान का चुनाव कर सकते हैं। इस प्लान में भी 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। साथ ही कुल 300 SMS भेजने का विकल्प भी दिया जा रहा है। यूजर्स को इस प्लान में कुल 3GB डाटा मिलता है।

ये भी पढ़ें:रीचार्ज एक-फायदे अनेक! इन प्लान्स में ढेर सारे OTTs का फायदा FREE, लिस्ट

एक्सट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें फ्री हेलोट्यून्स और Airtel Xstrem ऐप ऐक्सेस जैसे फायदे दिए जा रहे हैं। ध्यान रहे, इन दोनों ही प्लान्स में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड डेली डाटा का ऐक्सेस नहीं मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।