एयर शो की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने आर्मी ग्राउंड का किया निरीक्षण
रांची में भारतीय वायु सेना का एयर शो 19 और 20 अप्रैल को प्रस्तावित है। उपायुक्त के निर्देश पर अधिकारियों ने नामकुम की खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने वीवीआईपी, वीआईपी, आम...

रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय वायु सेना का रांची में होने वाले एयर शो को लेकर बुधवार को उपायुक्त के निर्देश पर अधिकारियों ने बुधवार को नामकुम की खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड का निरीक्षण किया। एयर शो 19 और 20 अप्रैल के प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वीवीआईपी, वीआईपी, सेना के अधिकारियों, आम लोग के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, बैरिकेड, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, फायर बिग्रेड, बम निरोधक दस्ता एवं अन्य संबंधित इंतजाम ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ. सुदेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज एवं संबंधित पदाधिकारी, भारतीय वायुसेना की ओर से ग्रुप कैप्टन गिरीश कोमर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।