Indian Air Force Air Show in Ranchi Preparations Underway एयर शो की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने आर्मी ग्राउंड का किया निरीक्षण, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIndian Air Force Air Show in Ranchi Preparations Underway

एयर शो की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने आर्मी ग्राउंड का किया निरीक्षण

रांची में भारतीय वायु सेना का एयर शो 19 और 20 अप्रैल को प्रस्तावित है। उपायुक्त के निर्देश पर अधिकारियों ने नामकुम की खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने वीवीआईपी, वीआईपी, आम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 9 April 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
एयर शो की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने आर्मी ग्राउंड का किया निरीक्षण

रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय वायु सेना का रांची में होने वाले एयर शो को लेकर बुधवार को उपायुक्त के निर्देश पर अधिकारियों ने बुधवार को नामकुम की खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड का निरीक्षण किया। एयर शो 19 और 20 अप्रैल के प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वीवीआईपी, वीआईपी, सेना के अधिकारियों, आम लोग के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, बैरिकेड, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, फायर बिग्रेड, बम निरोधक दस्ता एवं अन्य संबंधित इंतजाम ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ. सुदेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज एवं संबंधित पदाधिकारी, भारतीय वायुसेना की ओर से ग्रुप कैप्टन गिरीश कोमर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।