Kiyul-Gaya Railway Line Doubled and Electrified Train Schedules Improved नेऊरा-दनियावां रेलखंड का जुलाई में प्रधानमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsKiyul-Gaya Railway Line Doubled and Electrified Train Schedules Improved

नेऊरा-दनियावां रेलखंड का जुलाई में प्रधानमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन

किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन के बाद एक दर्जन ट्रेनों के समय सारणी में व्यापक परिवर्तन हुआ है। ट्रेनें अब 100 से 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी और निर्धारित समय से आधा घंटे से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 April 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
नेऊरा-दनियावां रेलखंड का जुलाई में प्रधानमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन

किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण व इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा हो जाने के कारण इस रेलखंड पर चलने वाली एक दर्जन ट्रेनों के समय सारणी में व्यापक परिवर्तन किया गया है। एक दर्जन ट्रेनों का समय पहले से दस मिनट से डेढ़ घंटा तक कम हो गया है। यह आदेश गुरुवार से ही लागू हो जाएगा।  इस संबंध में नवादा के सांसद विवेक ठाकुर एवं दानापुर के  मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि अब इस रेलखंड पर  चलने वाली ट्रेनें अपनी पूरी गति से चलेंगी। पहले जहां इस रेलखंड पर 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी  अब 100 से  130 की गति से ट्रेनें चलेंगी। सांसद ने बताया कि ट्रेन किऊल से पहले की तरह समय से खुलेंगी परंतु गया पहुंचते-पहुंचते यह आधा घंटे से डेढ़ घंटे तक जल्दी पहुंचेगी। बताया कि नेऊरा दनियावां बरबीघा रेल लाइन का निर्माण कार्य जुलाई तक पूरा हो जाएगा और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।   सांसद ने बताया कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पहल पर किऊल- गया रेलखंड पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस रेलखंड के नवादा स्टेशन को विशेष रूप से अमृत भारत योजना के तहत विकसित कर इसे विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है। सभी तरह की यात्री सुविधाएं यहां मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि नवादा-गया के बीच के 10 रेल ओवर ब्रिज के  निर्माण की अनुमति दे दी गई है। बुधवार को इसका डीपीआर बनाने का भी आदेश जारी कर दिया गया है। इससे इस रेलखंड के यात्रियों को ही नहीं सड़क मार्ग से चलने वालों को भी काफी फायदा होगा। अब किउल-गया रेलखंड ग्रैंड कार्ड का विकल्प नहीं बल्कि एक अलग से मुख्य रेलखंड माना जाएगा। किऊल से गया होते हुए दिल्ली व दिल्ली से हावड़ा के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। कल से ही हावड़ा से चलने वाली 03011 हावड़ा आनंद विहार ग्रेड कार्ड के बदले सीतारामपुर से ही किऊल होकर गया होते हुए हावड़ा के लिए चलने लगेंगी। पहले से इसकी दूरी तो 80 किमी बढ़ जाएगी  परंतु पहुंचेगी पुरानी समय से ही। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।