नए कलर में आया iPhone 16 Pro और Pro Max, यूजर्स को लुभाएगा खास लुक
ऐपल ने अपने सबसे पावरफुल iPhone 16 लाइनअप के प्रो डिवाइसेज का नया कलर वेरियंट पेश कर दिया है। इस कलर ऑप्शन को स्काई ब्लू नाम दिया गया है और इसकी सेल ग्लोबल मार्केट में जल्द मिलेगा।

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने अपने प्रीमियम iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल्स के लिए एक नया ‘Sky Blue’ कलर लॉन्च कर दिया है। आईफोन बनाने वाली कंपनी के इस नए शेड को लेकर यूजर्स में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। Apple ने अपने प्रो सीरीज स्मार्टफोन के लुक को और आकर्षक बनाने के लिए यह नया कलर पेश किया है, जो क्लासिक और मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
ऐपल का नया Sky Blue कलर एक सॉफ्ट, लेकिन प्रीमियम टच देता है। यह शेड हल्की रोशनी में सटल ब्लू टोन दिखाता है, जबकि ब्राइट लाइट में यह एकदम फ्रेश और एनर्जेटिक ब्लू में बदल जाता है। ऐपल का कहना है कि यह नया फिनिश टाइटेनियम बॉडी के साथ शानदार कंट्रास्ट जेनरेट करता है और iPhone 16 Pro मॉडल्स को पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
यूजर्स के लिए क्या है खास?
वैसे ही ऐपल हमेशा अपने डिजाइन और इनोवेशंस को लेकर चर्चा में रहता है, और इस बार भी Sky Blue शेड के साथ यूजर्स को एक नया और यूनिक लुक देने का प्रयास किया गया है। iPhone 16 Pro और Pro Max पहले ही अपने एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के लिए पसंद किए जाते हैं, और अब नए कलर ऑप्शन के साथ यह ज्यादा प्रीमियम फील देने वाला है।
मार्केट में कब उपलब्ध होगा?
कंपनी ने बताया है कि iPhone 16 Pro और Pro Max का Sky Blue कलर वेरियंट ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि यह नया कलर टेक्नोलॉजी और स्टाइल के शौकीनों को खासा पसंद आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।