7300mAh और 6500mAh की बाहुबली बैटरी, दमदार कैमरा के साथ आ रहे iQOO के दो फोन; कीमत-फीचर सब Leak
आइकू 11 अप्रैल को दो जंबो बैटरी वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। जहां iQOO Z10 में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है तो वहीं iQOO Z10x में 6500mAh की जंबो बैटरी मिलेगी। जानिए दोनों फोन की कीमत और सभी फीचर्स:

टेक कंपनी iQOO अगले हफ्ते दो जंबो बैटरी वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। दोनों फोन 11 अप्रैल 2025 को देश में दस्तक देंगे। ये फोन्स iQOO Z10 5G और iQOO Z10x होंगे। iQOO Z10 में अब तक की सबसे बड़ी 7300mAh की बैटरी के साथ आने वाला है। साथ ही यह इतनी बड़ी बैटरी के साथ आने वाला सबसे पतला फोन है जिसकी मोटाई सिर्फ़ 7.89mm है। वहीं iQOO Z10x में 6500mAh की जंबो बैटरी मिलेगी। चलिए लॉन्च से पहले जान लिजिए iQOO Z10 5G और iQOO Z10x की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में:
iQOO Z10 और Z10x की कीमत (लीक)
स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट लीक के अनुसार, iQOO Z10 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। बेस वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये होगी, लेकिन बैंक ऑफर के तहत इसे लॉन्च के समय 19,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। दूसरी ओर, जबकि iQOO Z10x की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है, यह अपने पिछले मॉडल Z9x के समान कीमत पर आ सकता है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये थी।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
iQOO Z10 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
iQOO ने पुष्टि की है कि Z10 दो आकर्षक कलर में आएगा- स्टेलर ब्लैक, जिसमें एक स्लीक मैट फ़िनिश है और ग्लेशियर सिल्वर है। हुड के नीचे 7,300mAh की बड़ी बैटरी के बावजूद डिवाइस यह सिर्फ़ 7.89 मिमी मोटा होगा। iQOO Z10 में 90W फ्लैशचार्ज सपोर्ट होने की उम्मीद है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह सिर्फ़ 33 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP का फ्रंट और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। जिसके बारे में कंपनी खुद X पर पोस्ट कर खुलासा किया है।

iQOO Z10x के फीचर्स
आकू ज़ेड10एक्स 5जी फोन को मीडियाटेक के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Dimensity 7300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि यह सेग्मेंट का सबसे तेज मोबाइल फोन बनेगा जो 7.2 लाख से भी ज्यादा का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर है। यह फोन 6,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा। यानी आपको बैटरी बैकअप को लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होगी। कैमरा सेटअप में रेक्टेंगुलर कैमरा दिया है। फोन में 2 कैमरा सेंसर मिलने वाले हैं। साथ ही रिंग लाइट भी बैक पैनल पर ही देखने को मिलेगी। वहीं LED फ्लैश लाइट भी इस फोन में दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।