Fire Safety Audit at Mandaliya District Hospital Electric Audit to Ensure Fire Fighting System Functionality फायर की एनओसी को अस्पताल में होगा इलेक्ट्रिक ऑडिट, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFire Safety Audit at Mandaliya District Hospital Electric Audit to Ensure Fire Fighting System Functionality

फायर की एनओसी को अस्पताल में होगा इलेक्ट्रिक ऑडिट

Moradabad News - मंडलीय जिला अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम को सुचारू बनाने के लिए इलेक्ट्रिक ऑडिट कराया जाएगा। तकनीकी टीम अस्पताल में आएगी और सभी बिजली उपकरणों की जांच करेगी। अग्निशमन विभाग ने पहले ही अस्पताल का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 21 April 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
फायर की एनओसी को अस्पताल में होगा इलेक्ट्रिक ऑडिट

मंडलीय जिला अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम को पूरी तरह से सुचारू बनाने के लिए चल रही प्रक्रिया के तहत जल्द ही इलेक्ट्रिक ऑडिट कराया जाएगा, जिसके लिए तकनीकी टीम अस्पताल में पहुंचेगी। एसी समेत बिजली के सभी उपकरणों के प्वाइंट्स चेक करके शॉर्ट सर्किट आदि के खतरों को देखते हुए जांच की जाएगी और खतरे को टालने के लिए जरूरी उपाय किए जाने की हिदायत अस्पताल प्रशासन को जारी की जाएगी। जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि फायर एनओसी प्राप्त करने से जुड़ी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। अग्निशमन विभाग की टीम ने अस्पताल में आकर फायर फाइटिंग सिस्टम का ऑडिट किया है। वाटर स्टोरेज, वार्डों में लगे वाटर स्प्रिंकल्स, फायर अलार्म आदि चेक किये हैं। अंतिम चरण में अब इलेक्ट्रिक ऑडिट होना है। जिसके लिए तकनीशियन की टीम अस्पताल पहुंचेगी। सीएमएस ने बताया कि इलेक्ट्रिक ऑडिट मुरादाबाद समेत ग्यारह जिलों के लिए नियुक्त एक तकनीकी विशेषज्ञ की देखरेख में कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।