Blaupunkt Atomik BB60 Review: दमदार साउंड ने कर दिया इम्प्रेस, डिजाइन भी जबर्दस्त
पिकनिक या फिर घर पर होने पार्टीज में धूम मचाने के लिए स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ब्लाउपंक्ट का एटोमिक BB60 स्पीकर एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह स्पीकर 60W साउंड आउटपुट के साथ आता है और लाइटवेट होने से इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।

पिकनिक या फिर घर पर होने पार्टीज में धूम मचाने के लिए स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ब्लाउपंक्ट का एटोमिक BB60 स्पीकर एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह स्पीकर 60W साउंड आउटपुट के साथ आता है और लाइटवेट होने से इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। हमें इसका रिव्यू करने का मौका मिला, चलिए बताते हैं कैसा रहा हमारा अनुभव
बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा
बॉक्स में स्पीकर के अलावा, एक वायरलेस माइक मिलेगा, जिससे आप पार्टी में परफॉर्म भी कर सकते हैं। इसके अलावा, स्पीकर को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी-टू-टाइप-सी केबल और फोन, लैपटॉप और टीवी से कनेक्ट करने के लिए एक औक्स केबल मिलती है। स्पीकर के बॉक्स पर भी इसके कई खास फीचर्स को हाइलाइट किया गया है।

दिखने में कैसा है स्पीकर
लुक वाइज यह स्पीकर बढ़िया है। स्पीकर बूमबॉक्स शेप में आता है और इसकी बॉडी सिलेंड्रिकल है। स्पीकर की बॉडी में ही हैंडल भी लगा हुआ है, जिससे इसे उठाकर कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। इसे ब्लैक और ग्रीन कलर कॉम्बीनेशन में डिजाइन किया गया है, जिससे इसका लुक और खास हो जाता है। स्पीकर के हैंडल पर आपको कंपनी की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी। स्पीकर में सामने की तरफ भी ग्रीन (नियॉन कलर) में कंपनी की ब्रांडिंग की गई है।
एक अच्छी बात यह लगी कि कंपनी ने आवाज कम-ज्यादा करने के दो बड़े बटन (+,-) दिए हैं, जो ग्रीन कलर में बेहद खूबसूरत लगते हैं। ऊपर की तरफ भी कुछ बटन दिए गये हैं, जिससे इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। हैंडल सॉफ्ट टच के साथ आता है। नीचे ग्रिप भी अच्छी है, जिससे तेज आवाज में गाने बजाने पर यह अपनी जगह से हिलता नहीं है।

वैसे तो इसे ब्लूटूथ के जरिए फोन से कनेक्ट किया जा सकता है लेकिन इसमें ढेर सारे पोर्ट भी दिए गए हैं, जिससे इसे अन्य गैजेट्स से भी आसानी से जोड़ा जा सकता है। स्पीकर में पीछे की तरफ वर्टिकल पोजीशन मे पोर्ट लगे हैं, जिसमें टाइप-सी, यूएसबी, टीएफ कार्ड और औक्स जैसे पोर्ट शामिल हैं। इसे एक वॉटरप्रूफ ढक्कन से कवर किया गया है, ताकि इसमें पानी न जाए।

इसमें दोनों तरफ चमकने वाली RGB लाइट्स लगी हुई हैं, जिसके स्टाइल को भी आप अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं। लाइटिंग से इसका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है। एक और खास बात यह है कि स्पीकर धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IPX6 रेटिंग के साथ आता है। अगर आप पूल पार्टी के दौरान इसे यूज कर रहे हैं, तो पानी के छीटों से इसके खराब होने का टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ओवरऑल इसका लुक हमें काफी पसंद आया।

साउंड भी जबर्दस्त
यह स्पीकर 60W का दमदार साउंड आउटपुट के साथ आता है। पिकनिक पर म्यूजिक का मजा लेना हो या घर पर छोटी पार्टी में डांस मस्ती करना है, तो इसका साउंड पार्याप्त है। इसके साथ वायरलेस माइक भी मिलता है, जिससे आप पार्टी में परफॉर्म भी कर सकते हैं। माइक में अलग से बैटरी लगानी होगी। बैटरी लगाते हैं यह ऑटोमैटिक स्पीकर से कनेक्ट हो जाता है। स्पीकर को बॉक्स के साथ मिली केबल से चार्ज किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए, इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
खरीदें या नहीं
अमेजन पर Blaupunkt Atomik BB60 60W Boombox स्पीकर 7,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह 6,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है, यहां भी वनकार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। ओवलऑल हमें इसके दमदार साउंड के साथ इसका लुक भी काफी पसंद आया। अगर आप स्टाइलिश लुक और दमदार साउंड वाला लाइटवेट पोर्टेबल स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस पर विचार किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।