प्रशिक्षण वर्ग में भारत माता की रक्षा का दिलाया गया संकल्प
खूंटी में एकल अभियान दक्षिण झारखंड द्वारा आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ। उपाध्यक्ष बालमुकुंद कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। प्रशिक्षित आचार्यों से सीखी गई बातें...

खूंटी, संवाददाता। एकल अभियान दक्षिण झारखंड संभाग अंचल खूंटी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य प्रशिक्षण वर्ग शुक्रवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह की शुरुआत मां भारत माता और सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर दक्षिण झारखंड संभाग के उपाध्यक्ष बालमुकुंद कश्यप के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर गीतों के माध्यम से भारत माता की रक्षा का संकल्प दिलाया गया। अंचल समिति उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण वर्ग आचार्यों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने प्रशिक्षित आचार्यों से आग्रह किया कि वे सीखी गई बातों को अपने कार्यक्षेत्र में लोगों को भी सिखाएं। साथ ही कश्मीर में हिंदुओं पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया और कार्यकर्ताओं से संगठित रहने की अपील की। अंचल समिति अध्यक्ष ज्योतिष भगत ने भी उपस्थित आचार्यों को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर राजकुमार जयसवाल, रंजीता देवी, नौरी पूर्ति, कुमार सौरव, जय कुमार यादव, सुंदर पाहन, वीरेंद्र मुंडा सहित बड़ी संख्या में आचार्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।