Gurugram Bus Conductor Fired for Indecent Behavior with Female Friend Caught on CCTV बस में आपत्तिजनक हालत में मिला परिचालक बर्खास्त, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Bus Conductor Fired for Indecent Behavior with Female Friend Caught on CCTV

बस में आपत्तिजनक हालत में मिला परिचालक बर्खास्त

गुरुग्राम में, जीएमसीबीएल ने एक बस परिचालक को महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। परिचालक को पहले भी यात्रियों से पैसे लेकर टिकट न...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 25 April 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
बस में आपत्तिजनक हालत में मिला परिचालक बर्खास्त

गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) ने सिटी बस (गुरुगमन) में महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले एक परिचालक को बर्खास्त किया गया है। दोनों की यह हरकत बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पिछले तीन साल से एक युवक परिचालक के पद पर जीएमसीबीएल में कार्यरत था। पिछले कुछ समय से इस परिचालक को रूट नंबर 134 पर लगाया गया था। दोपहर के समय लंच टाइम में यह सिटी बस सेक्टर-29 के लेजरवैली पार्क की पार्किंग में खड़ी होती थी। परिचालक ने पार्किंग परिसर में खड़ी बस में अपनी महिला मित्र को बुला लिया।

इसके बाद उसे सिटी बस की पिछली सीट पर ले जाकर उससे आपत्तिजनक हरकत की। इस रूट पर राजस्व में दिन-प्रतिदिन कमी को देखकर जीएमसीबीएल ने सीसीटीवी के माध्यम से जांच की। सीसीटीवी में यह परिचालक महिला मित्र के साथ पकड़ा गया। जीएमसीबीएल के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आने के बाद इस परिचालक को बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि इससे पहले इस परिचालक को तीन यात्रियों से रुपये लेकर टिकट नहीं देने के आरोप में पकड़ा गया था। इसे चेतावनी देकर छोड़ा हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।