Ranchi University Staff Protest Against Outsourcing Salary and Pension Management आरयू: शिक्षकेतर कर्मचारियों ने वित्त परामर्श का किया घेराव , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi University Staff Protest Against Outsourcing Salary and Pension Management

आरयू: शिक्षकेतर कर्मचारियों ने वित्त परामर्श का किया घेराव

रांची विश्वविद्यालय के शिक्षेतर कर्मचारियों ने वेतन और पेंशन का काम बाहरी एजेंसी को न सौंपने की मांग को लेकर वित्तीय सलाहकार का घेराव किया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
आरयू: शिक्षकेतर कर्मचारियों ने वित्त परामर्श का किया घेराव

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के शिक्षेतर कर्मचारियों ने झारखंड राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नवीन चंचल और रांची विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के महासचिव अर्जुन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार अजय कुमार का घेराव किया। कर्मचारी मांग कर रहे थे कि वेतन और पेंशन का काम किसी भी बाहरी एजेंसी को नहीं दिया जाए और अगर वेतन पेंशन का भुगतान सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाना है सॉफ्टवेयर खरीदा जाए जिसकी पूरी हैंडलिंग विश्वविद्यालय के संबंधित कर्मचारियों के जिम्मे हो। कर्मचारियों ने कहा कि अगर वेतन-पेंशन का कार्य किसी बाहरी एजेंसी को दिया गया, तो इसका पुरजोर विरोध होगा और सभी कार्य ठप कर दिए जाएंगे। मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

विरोध प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रांची विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से मोहम्मद कैफी के नेतृत्व विश्वविद्यालय परिसर से मेन रोड तक कैंडल मार्च निकाला गया, जो विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आकर सभा में बदल गया। मौके पर झारखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नवीन चंचल ने कहा कि इसे हिंदू-मुस्लिम के नजरिये से नहीं, बल्कि इसे इंसानियत और हैवानियत के नजरिये से देखना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।