प्रीमियम ब्रैंड लाया GPS वाला Smartwatch, ढेरों फीचर्स और पूरे दो साल की वारंटी Garmin Enduro 3 Series smartwatch with GPS and solar charging launched in India, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Garmin Enduro 3 Series smartwatch with GPS and solar charging launched in India

प्रीमियम ब्रैंड लाया GPS वाला Smartwatch, ढेरों फीचर्स और पूरे दो साल की वारंटी

लोकप्रिय वियरेबल ब्रैंड Garmin की ओर से भारत में नई प्रीमियम वॉच Garmin Enduro 3 Series लॉन्च की गई है। इस वियरेबल में GPS के अलावा सोलर चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
प्रीमियम ब्रैंड लाया GPS वाला Smartwatch, ढेरों फीचर्स और पूरे दो साल की वारंटी

अल्ट्रा-प्रीमियम वियरेबल्स की बात हो तो Garmin ब्रैंड का नाम जरूर आता है। अब कंपनी ने Enduro 3 Series की अल्ट्रा-परफॉर्मेंस GPS स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं और इन्हें खासकर एथलीट्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस लाइनअप में एडवांस्ड ट्रेनिंग और नेविगेशन फीचर्स दिए गए हैं और इसका वजन केवल 63 ग्राम है। इसमें सोलर चार्जिंग डिस्प्ले दिया गया है।

प्रीमियम मैटीरियल वाली इस वॉच के टाइटेनियम वेरियंट में DLC कोटिंग दी गई है। इसके अलावा ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर के साथ GPS Mode में यूजर्स को 110 घंटे तक का बैकअप मिलता है और स्मार्टवॉच मोड में 80 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। इसमें रियल-टाइम स्टेमिना ट्रैकिंग और VO2 Max जैसे फीचर्स मिलते हैं।

 

ये भी पढ़ें:बेस्ट स्मार्टवॉच सस्ते में खरीदने का मौका, 5000 रुपये से कम में धांसू डील्स

खास फीचर्स ऑफर करती है वॉच

प्रीलोडेड TopoActive मैप्स के साथ आने वाली वॉच में वर्कआउट्स, हीट और आल्टिट्यूड एक्लिमेशन के अलावा रिस्ट-बेस्ड रनिंग पावर मेजरमेंट और इन-डेप्थ ट्रेनिंग इनसाइट्स सब इसमें मिलते हैं। वॉच में हेल्थ और वेलनेस मॉनीटरिंग का विकल्प भी दिया गया है और ढेरों ट्रैकर्स इसका हिस्सा हैं। इस वॉच में स्मार्ट कनेक्टिविटी और सिक्योरटी फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:आ गए Mivi के नए इयरबड्स, ऐसे हैं SuperPods Concerto के फीचर्स; जानें कीमत

दो साल की वारंटी के साथ आई वॉच

Garmin Enduro 3 Series को भारतीय मार्केट में 105,990 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसपर दो साल की वारंटी दी गई है। इस स्मार्टवॉच को सभी प्रीमियम स्टोर्स और Garmin India वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।