पुराने कूलर से मिलेगी नए AC जैसी ठंडी हवा, ये ट्रिक ट्राई करते ही आ जाएगा मजा
अगर आप गर्मी से परेशान हैं लेकिन एयर कंडिशनर (AC) नहीं लगवाना चाहते तो आपको एयर कूलर से ही ठंडी-ठंडी हवा का मजा मिल सकता है। आइए हम आपको कुछ ट्रिक्स बताते हैं, जो आपका काम आसान कर सकती हैं।

गर्मियों में ठंडी हवा की तलाश सबको होती है, लेकिन हर कोई एयर कंडीशनर नहीं खरीद सकता। ऐसे में अगर आप भी एयर कूलर इस्तेमाल करते हैं और उससे एसी जैसी ठंडी हवा चाहते हैं, तो कुछ आसान और असरदार ट्रिक्स अपनाकर आप अपने कूलर की परफॉर्मेंस को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे आपको कूलर से ही AC जैसी ठंडी-ठंडी हवा का मजा मिल सकता है।
1. बर्फ या ठंडे पानी का इस्तेमाल
कूलर के वाटर टैंक में बर्फ डालना सबसे आसान और असरदार तरीका है। बर्फ पिघलते हुए पानी को और ज्यादा ठंडा बना देती है, जिससे निकलने वाली हवा भी AC जैसी ठंडी लगने लगती है। अगर बर्फ ना हो तो फ्रिज का ठंडा पानी भी काफी हद तक असर करता है।
2. सही दिशा में रखें अपना कूलर
कूलर को हमेशा उस खिड़की या दरवाजे के पास रखें जहां से ताजी हवा आती हो। इससे एयर सर्कुलेशन बेहतर होगा और ठंडी हवा ज्यादा लगेगी। साथ ही कमरे की खिड़की का एक हिस्सा खुला रखें ताकि एयर-फ्लो बना रहे।
3. रूम में अंधेरा रखें और बंद रखें
जिस कमरे में कूलर चल रहा हो, वहां सीधे धूप ना आने दें। पर्दे खींच दें और गर्म हवा को बाहर रहने दें। इससे कमरे का तापमान कम रहेगा और कूलर जल्दी कूलिंग करेगा।
4. कूलर की सफाई करें और पैड्स चेक करें
अगर कूलर के पैड्स (cooling pads) गंदे हैं या पुराने हो चुके हैं, तो वे सही से कूलिंग नहीं कर पाएंगे। समय-समय पर इन्हें साफ करें या जरूरत पड़ने पर बदल दें। साफ पैड्स ज्यादा पानी सोखते हैं और बेहतर ठंडक देते हैं।
5. आइस बॉटल ट्रिक करें ट्राई
अगर आपके पास बर्फ नहीं है, तो कुछ प्लास्टिक की बोतलों में पानी भरकर उन्हें फ्रीज कर लें। फिर इन्हें कूलर की टंकी में डालें। ये बोतलें लंबे समय तक ठंडक बनाए रखेंगी और हवा को ठंडा बनाएंगी।
6. ह्यूमिडिटी का रखें ध्यान
एयर कूलर नमी बढ़ाता है, इसलिए अगर आपके इलाके में पहले से ही ह्यूमिडिटी या नमी ज्यादा है, तो कूलर की हवा बहुत राहत नहीं देगी। ऐसे में आप डिह्यूमिडिफायर या एग्जॉस्ट फैन का भी सहारा ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।