₹5000 से कम में 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, अमेजन पर मिल रही यह धांसू डील
itel ZENO 10 स्मार्टफोन Amazon पर बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। लॉन्च के समय, फोन के 3GB+64GB वेरिएंट की कमत 5,999 रुपये थी, लेकिन ऑफर में यह 4500 रुपये से भी कम कीमत पर मिल रहा है।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
Smartphone खरीदने का प्लान है लेकिन बजट 5 हजार रुपये से भी कम है, तो Amazon पर आपके लिए एक पैसा वसूल डील है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एक पॉपुलर ब्रांड का स्मार्टफोन ऑफर और डिस्काउंट के बाद 5 हजार रुपये से कम में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं itel ZENO 10 की, जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया था। फोन कई धांसू फीचर्स के साथ आता है। इसमें आईफोन की तरह डायनामिक नॉच मिलता है। फोन में बड़ा डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी भी है। चलिए डिटेल में जानते हैं ऑफर में कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन…


ऑफर के बाद इतना सस्ता मिल रहा फोन
दरअसल, कंपनी ने अपने लो बजट फोन itel Zeno 10 को जनवरी 2025 में लॉन्च किया था। लॉन्च के समय, फोन के 3GB+64GB वेरिएंट की कमत 5,999 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये थी। फोन को दो कलर ऑप्शन - फैंटम क्रिस्टल और ओवल पर्पल में लॉन्च किया गया था।
वर्तमान में फोन का बेस मॉडल अमेजन पर 5,998 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। फोन पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर 1,000 रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है। दोनों ऑफर का पूरा लाभ ले लिया जाए, तो फोन की प्रभावी कीमत 4,498 रुपये रह जाएगी। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो इस ऑफर का लाभ लेकर भी फोन की कीमत को कम किया जा सकता है। (नोट- ऑर्डर करने से पहले अमेजन पर जाकर ऑफर की पूरी डिटेल जरूर चेक कर लें।)
यहां से खरीदें
itel Zeno 10 की खासियत
फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.56-इंच एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। लॉन्च के समय फोन एंड्रॉयड 14 के साथ आया था। फोन में आईफोन जैसा डायनामिक लॉन्च मिलता है, जो सेल्फी कैमरा कटआउट के आसपास बैटरी चार्जिंग डिटेल्स और इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे नोटिफिकेशन दिखाता है। फोन ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलता है। वर्चुअल रैम फीचर के जरिए रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में AI सपोर्ट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8-मेगापिक्सेल का मेन सेंसर है। फ्रंट में, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5-मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है। फोन पर मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी है। 186 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 164x76x9 एमएम है।
इस फोन पर भी विचार कर सकते हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।