Google लाया ऐंड्रॉयड यूजर्स की सेफ्टी के लिए कई नए फीचर, फ्रॉड और स्कैम की टेंशन होगी खत्म google brings new android security and privacy features for scams and attacks for android 16, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google brings new android security and privacy features for scams and attacks for android 16

Google लाया ऐंड्रॉयड यूजर्स की सेफ्टी के लिए कई नए फीचर, फ्रॉड और स्कैम की टेंशन होगी खत्म

गूगल के नए फीचर यूजर्स को ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर होने वाले फ्रॉड, स्कैम और थेफ्ट से सेफ रखने का काम करेंगे। नए फीचर में यूजर्स को ऑन-कॉल सिक्योरिटी लेयर के साथ कॉन्टैक्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते वक्त बेहतर प्राइवेसी भी मिलेगी। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 07:46 AM
share Share
Follow Us on
Google लाया ऐंड्रॉयड यूजर्स की सेफ्टी के लिए कई नए फीचर, फ्रॉड और स्कैम की टेंशन होगी खत्म

फ्रॉड और स्कैम से यूजर्स को सेफ रखने के लिए गूगल नया फीचर लाया है। गूगल ने इन सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर का ऐलान मंगलवार को The Android Show: I/O Edition में किया। गूगल ने कहा कि नए फीचर यूजर्स को ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर होने वाले फ्रॉड, स्कैम और थेफ्ट से सेफ रखने का काम करेंगे। नए फीचर में यूजर्स को ऑन-कॉल सिक्योरिटी लेयर के साथ कॉन्टैक्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते वक्त बेहतर प्राइवेसी भी मिलेगी। इसमें फैक्ट्री रीसेट और प्रोटेक्शन भी शामिल है, जो यह सुनिश्चित करता है कि यूजर की मर्जी के बिना डिवाइस को कोई रीसेट न कर सके। नए फीचर्स में ओटीपी थेफ्ट प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है। ये सिक्योरिटी फीचर ऐंड्रॉयड 16 के लिए हैं।

स्कैम के बारे में दी जाएगी वॉर्निंग

कंपनी ने अपनी रिसर्च में पाया कि स्कैमर यूजर्स को अपने जाल में फंसा कर फोन में कुछ ऐक्टिविटी करने के लिए कहते हैं। ऐसा करते ही स्कैमर्स को फोन का ऐक्सेस मिल जाता है। इसका फायदा उठा कर हैकर फोन की डिफॉल्ट सिक्योरिटी सेटिंग्स को बदलने के साथ ही किसी भी ऐप के लिए अधिक परमिशन्स को ऑन कर सकते हैं। गूगल ने कहा कि कंपनी फोन स्कैमर्स की इसी करतूत पर रोक लगाने के लिए कुछ ऐक्शन्स को ब्लॉक करने की तैयारी कर रही है। साथ ही इस तरह के अटैक्स के बारे में यूजर्स को वॉर्निंग भी दी जाएगी।

गूगल

यूनिफाइड सिक्योरिटी सेटिंग

ऐंड्रॉयड सिक्योरिटी ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर - Il-Sung Lee ने गूगल सिक्योरिटी ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि कंपनी का अडवांस्ड प्रोटेक्शन प्लान यूनिफाइड सिक्योरिटी सेटिंग ऑफर करता है, जो ऐंड्रॉयड के सबसे हाई लेवल के सिक्योरिटी फीचर को ऐक्टिवेट और लॉक कर देता है। ली ने आगे कहा कि अगर आप जर्नलिस्ट, इलेक्टेड ऑफिशियल या कोई पब्लिक फिगर हैं, तो आप अपनी सिक्योरिटी को प्रायोरिटाइज यानी प्राथमिकता दे सकते हैं। इसके लिए अडवांस्ड प्रोटेक्शन में आपको गूगल की सबसे मजबूत मोबाइल डिवाइस सिक्योरिटी मिलेगी। गूगल का अडवांस्ड प्रोटेक्शन क्रोम, गूगल मेसेज और फोन जैसे ऐप के लिए क्रिटिकल सिक्योरिटी सेटिंग्स को इनेबल करता है। कंपनी आने वाले समय में इस फीचर को थर्ड-पार्टी ऐप्स के लिए भी उपलब्ध करा सकती है।

एआई पावर्ड स्कैम डिटेक्शन और स्क्रीन शेयरिंग बंद करने का नोटिफिकेशन

गूगल ने कुछ समय पहले मेसेजेस और फोन के लिए एआई पावर्ड स्कैम डिटेक्शन फीचर रोलआउट किया था। इसका मेन फोकस पैकेज डिलिवरी और जॉब-ऑफर स्कैम पर था। अब कंपनी इस फीचर में और सुधार कर रही है, ताकि यूजर्स को बिलिंग फी स्कैम, क्रिप्टो स्कैम, गिफ्ट कार्ड स्कैम, फाइनेंशिल स्कैम और टेक्निकल स्कैम के अलावा कई दूसरे तरह के फ्रॉड्स से भी बचाया जा सके। साथ ही गूगल स्क्रीन शेयरिंग प्रोटेक्शन भी दे रहा है, जो यूजर को कॉल एंड होने पर स्क्रीन शेयरिंग को बंद करने के लिए रिमाइंड करेगा।

ये भी पढ़ें:₹7500 से कम में खरीदें सैमसंग और मोटो के धांसू फोन, सबसे सस्ता मात्र ₹6499 का

फैक्ट्री रीसेट प्रोटेक्शन और ओटीपी चोरी

ऐंड्रॉयड 16 में यूजर्स को यह यूजर्स को फैक्ट्री रीसेट में कई अडिशनल सिक्योरिटी लेयर देखने को मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को रिमोट लॉक फीचर का ज्यादा कंट्रोल भी मिलेगा। रिमोट लॉक के लिए यूजर एक सिक्योरिटी क्वेस्चन सेट कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को ओटीपी की चोरी से भी बचाएगी। यह फीचर हाई-रिस्क होने पर फोन की लॉक स्क्रीन पर ओटीपी को डिस्प्ले नहीं करेगा। यह फीचर फोन के वाई-फाई से कनेक्ट न होने या रीसेंट्ली अनलॉक न होने की स्थिति में काम आएगा। बताते चलें कि गूगल के नए फीचर ऐंड्रॉयड 16 पर काम करने वाले डिवाइसेज से धीरे-धीरे पहुंच जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।